Shukra Pradosh : शुक्र प्रदोष पर शिव परिवार की करें पूजा, प्रेम और सौंदर्य के देवता होंगे प्रसन्न
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 06:33 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Shukra Pradosh Vrat: वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 9 मई 2025 शुक्रवार को है। इस रोज प्रदोष व्रत रखा जाएगा। यह व्रत शुक्रवार को पड़ रहा है इसलिए इसे शुक्र प्रदोष कहा जाएगा। जो भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित रहेगा। इस व्रत के प्रभाव से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। शुक्र ग्रह व्यक्ति के जीवन में प्रेम, सौंदर्य और आर्थिक स्थिती पर अपना सर्वाधिक अधिकार रखते हैं।
Shukra Pradosh Puja Vidhi शुक्र प्रदोष पूजा विधि: शिवालय जाकर शिव परिवार का पंचोपचार पूजन करें। तिल के तेल का दीपक करें, सुगंधित धूप करें, सफेद फूल चढ़ाएं, चंदन से तिलक करें, दूध से अभिषेक करें, मावे के मिष्ठन का भोग लगाएं तथा 1 माला इस विशिष्ट मंत्र का जाप करें। पूजन के बाद भोग को पीपल के नीचे रख दें।
Shukra Pradosh Puja Mantra शुक्र प्रदोष पूजा मंत्र: ॐ भुजंगेशाय विद्महे, सर्पराजाय धीमहि, तन्नो नाग: प्रचोदयात्॥
Do these remedies on Shukra Pradosh day शुक्र प्रदोष के दिन करें ये उपाय
सौभाग्य प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर चढ़ा चंदन मस्तक पर लगाएं।
पारिवारिक सुरक्षा हेतु शिवलिंग पर चढ़ा दूध पीपल पर चढ़ाएं।
धन की सुरक्षा के लिए शिवलिंग पर चढ़ी 9 कीलें घर की दक्षिण दिशा में छुपाकर रख दें।
परिवार में खुशहाली चाहते हैं तो ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप और शिव चालीसा का पाठ करें।