कंस वध: आज इन राशियों की होगी जीत
punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 07:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, हार्डवेयर, सरिया, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।
Gau Seva Dham: ब्रज मंडल में रही गोपाष्टमी की धूम
वृष: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसरों के साफ्ट रुख के कारण आपकी कोई बाधा मुश्किल हट सकती है, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।
Kans Vadh: जानिए, श्री कृष्ण ने कैसे किया कंस का वध ?
मिथुन: आम सितारा मजबूत, यत्न करने पर आपका कोई उद्देश्य प्रोग्राम अपनी मंजिल की तरफ कुछ आगे बढ़ेगा, शुभ कामों में ध्यान।
कर्क: सितारा सेहत के लिए ढीला, मर्यादित खान-पान करना तथा किसी पर ज्यादा भरोसा न करना सही रहेगा, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
आज का राशिफल 3 नवंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
सिंह : व्यापार तथा कामकाज का सितारा अच्छा, सफलता साथ देगी, दोनों पति-पत्नी की हर मामले के प्रति एक जैसी सोच अपरोच रहेगी।
Panchak: आरंभ हो गया है पंचक, रहें जरा संभलकर
कन्या: न तो दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करें और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करें, वैसे आम हालात ठीकठाक बने रहेंगे।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: संतान के सुपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई मुश्किल हल होने के करीब पहुंचेगी मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
लव राशिफल 3 नवंबर- मुझे तुम से मोहब्बत हो गई है, ये दुनिया खूबसूरत हो गई है
वृश्चिक: किसी अदालती काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, विरोधी कमजोर तेजहीन रहेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।
धनु: किसी सज्जन मित्र की मदद लेने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान हमदर्दी के साथ सुनेगा।
श्री कृष्ण ने मेघ देवता की पूजा बंद करा किया था अनूठी परंपरा का आरंभ
मकर: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, यत्न करने पर किसी कामकाजी प्लानिंग में कोई मुश्किल हटेगी।
मानो या न मानो: जो भाग्य में होता है वो खुद चलकर आपके पास आता है
कुम्भ: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी मगर घटिया लोगों से दूरी बनाए रखें।
Tarot Card Rashifal (3rd November, 2022): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
मीन: आम सितारा ढीला, उलझनों मुश्किलों के उभरने, सेहत के बिगड़ने तथा पांव फिसलने की संभावना बनी रहेगी।
Dev Uthani Ekadashi: 4 नवंबर से आरंभ होंगे शुभ काम, जानें इस खास दिन का महत्व