Daily horoscope : आज इन राशियों का दिन रहेगा बेहतरीन
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 06:54 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : सितारा दोपहर तक पेट के लिए ठीक नहीं, खान-पान संभल-संभाल कर करें, मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, इज्जत-मान की प्राप्ति।
वृष: सितारा दोपहर तक घरेलू मोर्चे पर परेशानी देने वाला, किन्तु बाद में समय सेहत के लिए कमजोर बनेगा, नुकसान का भी भय।
मिथुन: सितारा दोपहर तक फिक्र, परेशानी देने तथा एहतियात रखने वाला, मगर बाद में कारोबारी दशा सुधरेगी, समय संतोष से बीतेगा।
कर्क : दोपहर तक मन गलत कामों की तरफ भटकता रहेगा, उस पर जब्त रखें, मगर बाद में विपरीत हालात के साथ वास्ता पड़ सकता है।
सिंह: सितारा दोपहर तक ढीला, कोर्ट-कचहरी तथा प्रॉपर्टी के कामों में बाधा-मुश्किल जागृत रह सकती है मगर बाद में हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।
कन्या : दोपहर तक कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता पॉजिटिव रिटर्न न देगी, मगर बाद में समय कामयाबी तथा इज्जत-मान वाला बनेगा।
आज का राशिफल 15 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (15th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 15 मई- तू मेरी अधूरी प्यास...
तुला: सितारा दोपहर तक अर्थ दशा कमजोर रखने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला मगर बाद में कामकाजी साथी सहयोग करेंगे।
वृश्चिक : सितारा दोपहर तक मन को अशांत, परेशान, डिस्टर्ब रखने वाला मगर बाद में कारोबारी कामों के लिए भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी।
धनु : सितारा दोपहर तक खर्चों को बढ़ाने तथा आर्थिक मोर्चे पर टाइट रखने वाला, मगर बाद में समय कामयाबी तथा इज्जत-मान देने वाला।
मकर: सितारा दोपहर तक कामकाजी कामों में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला मगर बाद में मुश्किलें, परेशानियां बढ़ेंगी।
कुम्भ : सितारा दोपहर तक सरकारी कामों को बिगाड़ने वाला किन्तु बाद में कामकाजी टूर का प्रोग्राम बनाना सही रहेगा।
मीन: सितारा दोपहर तक मन को बेकार के कामों की तरफ भटकता रख सकता है, मगर बाद में सरकारी कामों में पैठ बढ़ सकती है।