मासिक कार्तिगाई: आज इन राशियों का नाम होगा रोशन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2022 - 09:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: कारोबारी कामों में बेहतरी होगी तथा कामयाबी मिलेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, शीत वस्तुओं का सेवन सोच-समझ तथा एहतियात के साथ करना चाहिए।   

वृष: न तो लिखत-पढ़त का कोई काम बे ध्यानी से करना चाहिए और न ही किसी के नीचे अपनी कोई पेमैंट फंसने दें, धन हानि का भय।  

Mahakal Lok Ujjain: श्रीकृष्ण से 9 पीढ़ी पूर्व हुई थी महाकाल मंदिर की स्थापना

मिथुन: सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने तथा किसी कामकाजी प्लानिंग को संवारने वाले हैं, जनरल तौर पर आपका प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।

कर्क: किसी अफसर के साफ्ट हमदर्दाना रुख के कारण आपकी समस्या की स्थिति कुछ सुधरेगी, तो भी आपको अटैन्टिव रहना होगा।

Solar eclipse 2022: देश के ज्यादातर हिस्सों में 25 को दिखेगा आंशिक सूर्यग्रहण

सिंह : अनमने मन के साथ किया गया कोई भी काम रुकता-रुकता आगे बढ़ेगा, इसलिए जो भी काम या कोशिश करें, पूरे ध्यान तथा जोर से करें।  

कन्या: पूरा परहेज रखने के बावजूद पेट में गड़बड़ी की शिकायत रहेगी, इसलिए खान-पान में सावधानी रखनी जरूरी होगी। 

Karwa chauth: करवाचौथ व्रत कथाएं, दोपहर के बाद सुनें या पढ़ें  

तुला: व्यापार तथा कामकाजी दशा अच्छी, कोशिशों में कामयाबी भी मिलेगी, मगर तबीयत में झुंझलाहट तथा परेशानी बनी रह सकती है। 

आज का राशिफल 12 अक्टूबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

वृश्चिक: विरोधी आपको परेशान करने या आपके लिए मुश्किलें पैदा करने से बाज न आएंगे, मगर जनरल हालात ठीक-ठाक रहेंगे।

Tarot Card Rashifal (12th october, 2022):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

धनु: धार्मिक कामों में जी कम लगेगा, किसी प्रोग्राम में कोई न कोई बाधा-मुश्किल जागती रहेगी, वैसे तबीयत में भी तेजी रह सकती है।

Karwa chauth: करवा चौथ की शाम इस विधि से खेलें करवा, पढ़ें पूरी जानकारी

मकर: जायदादी तथा अदालती कामों में किसी न किसी बाधा-मुश्किल के साथ निपटने के लिए आपको हरदम तैयार रहना होगा।  

आज का पंचांग- 12 अक्टूबर, 2022

कुम्भ: उत्साह, हिम्मत तथा जोश तो बना रहेगा तो भी आप किसी भी काम को उसके टार्गेट तक न ले जा सकेंगे।

Karva chauth mantra: करवा चौथ व्रत रखने से पहले करें इस मंत्र का जाप

मीन: व्यापारिक कामों के लिए आप जो भागदौड़ करेंगे, उसका सही नतीजा मिलने की आशा कम है, क्योंकि सितारा ढीला है।

लव राशिफल 12 अक्टूबर- जलने में क्या मजा है, परवाने जानते हैं

PunjabKesari kundli

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News