कल्कि द्वादशी: आज ये राशियां रहेंगी Tension free

punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 08:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: सरकारी गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, किसी बड़े व्यक्ति के लचकीले रुख के कारण आपकी कोई लटकती चली आ रही समस्या हल हो सकती है।

वृष: जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, मगर राहू की कमजोर स्थिति मन को अशांत, परेशान, डिस्टर्ब रखेगी। 

आज का पंचांग- 7 सितंबर, 2022

मिथुन: सितारा सेहत के लिए कमजोर, व्हीकल भी ध्यान के साथ ड्राइव करना चाहिए, मगर जनरल हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

कर्क: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, फैमिली फ्रंट पर पैठ छाप बनी रहेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे को नाराज करना पसंद न करेंगे।

आज का राशिफल 7 सितंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

सिंह: शत्रुओं की बढ़ी हुई उछल-कूद आपकी टैंशन परेशानी बढ़ा सकती है, इसलिए पूरी तरह से सावधान रहना सही रहेगा।

कन्या: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, मगर दुश्मनों को कमजोर न समझें। 

Vaman dwadashi 2022: पढ़ें, भगवान विष्णु को अपना द्वारपाल बनाने वाले भक्त की कथा

तुला: अदालत में जाने या किसी अदालती काम को हाथ में लेने पर पॉजिटिव रिजल्ट मिलने की आशा, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

लव राशिफल- रब मेरा अब मेरे साजन में है...

वृश्चिक: किसी प्रभावशाली तथा इफैक्टिव व्यक्ति की मदद से आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी।

Kalki Dwadashi: भगवान कल्कि से जुड़ी ये खास बातें, कम ही लोग जानते हैं

धनु: लोहा, लोहा-मशीनरी लोहा के कलपुर्जों, हार्डवेयर का काम-धंधा करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा। 

मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखें।

Tarot Card Rashifal (7th September, 2022):  टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कुम्भ: सितारा नुक्सान-परेशानी वाला, हर कदम सोच-समझ कर तथा धीरज के साथ उठाना चाहिए क्योंकि जल्दबाजी मुश्किलें पैदा करने वाली है। 

मीन: सितारा व्यापार कारोबार के कामों को संवारने, अर्थदशा कंफर्टेबल रखने वाला, तेज प्रभाव, मान-प्रतिष्ठा भी बनी रहेगी।

PunjabKesari kundlitv


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News