Daily horoscope: जानें, आज कैसा रहेगा आपका दिन ?

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 06:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : यत्न करने पर प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कुछ न कुछ पेशकदमी होगी, धार्मिक एवं सामाजिक कामों में ध्यान।   

वृष: सितारा पेट के लिए ढीला, इसलिए तबीयत को सूट न करने वाली वस्तुओं को खान-पान में यूज न करें, नुकसान का डर। 

मिथुन: कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे का लिहाज करेंगे तथा ध्यान से बात सुनेंगे।

कर्क : डरे-डरे मन तथा डावांडोल मन:स्थिति के कारण आप किसी भी यत्न को आगे न बढ़ा सकेंगे, सफर भी करना परेशानी वाला होगा।  

सिंह: धार्मिक एवं सामाजिक कामों में ध्यान, इरादों में कामयाबी मिलेगी, स्कीमें, प्रोग्राम सिरे चढ़ेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।

कन्या : यत्न करने पर प्रॉपर्टी के किसी काम में कोई बाधा मुश्किल हटेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

आज का राशिफल 10 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (10th July): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 10 जुलाई- आजा आई बहार दिल है...

Guru Purnima: गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय। बलिहारी गुरु आपनो जिन गोविंद दियो बताए

तुला: आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हिम्मती उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा। 

वृश्चिक : सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, भागदौड़ करने पर कोई कारोबारी मुश्किल हटेगी, कामकाजी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।

धनु : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, मानसिक परेशानी भी रहेगी।

मकर : खर्चों का जोर, अर्थ दशा कमजोर, ध्यान रखें कि आपकी कोई पेमैंट न किसी के नीचे फंस जाए।

कुम्भ : टीचिंग, कोचिंग, मैडीसन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

मीन: अफसरों के सॉफ्ट रुख के कारण आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में हैल्प मिलेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर  तबीयत में तेजी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News