चैत्र पूर्णिमा: आज इन राशियों का खुशियों से भर जाएगा घर
punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 08:55 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: मन टैंस, परेशान, उखड़ा-उखड़ा तथा डिस्टर्ब सा रहेगा, इसलिए आप किसी भी काम को उसके टार्गेट तक पहुंचाने की हिम्मत न कर सकेंगे।
वृष: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ेगी, धार्मिक सोच-विचार तथा मन पर सात्विकता तथा पॉजिटिविटी प्रभावी रहेगी।
मिथुन: जमीनी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, आपका मान-सम्मान प्रतिष्ठा बनी रहेगी।
कर्क: कामकाजी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, उत्साह, हिम्मत तथा अपने किसी काम को निपटाने के लिए आपकी मेहनत फ्रूटफुल रहेगी।
सिंह: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, यत्न करने पर कोई उलझा रुका कामकाजी काम सिरे चढ़ेगा, मगर घटिया लोगों से सावधान रहना जरूरी।
तुला: सितारा नुक्सान परेशानी वाला इसलिए न तो किसी की जिम्मेदारी में फंसें और न ही किसी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करें।
कन्या: आम सितारा बलवान, अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, मगर सेहत का ध्यान रखना चाहिए।
वृश्चिक: सितारा व्यापार कारोबार के कामों को संवारने तथा हर मोर्चे पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखने वाला, मान-सम्मान की प्राप्ति।
धनु: किसी अफसर के साफ्ट हमदर्दाना रुख के कारण आपको अपने किसी उलझे अटके काम को आगे बढ़ाने में सफलता मिलेगी।
मकर: कामकाजी मोर्चा पर कदम बढ़त की तरफ, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा, यत्न करने पर कोई उद्देश्य मनोरथ सिरे चढ़ेगा।
कुम्भ: पेट के मामले में सावधान रहना जरूरी, खान-पान में भी लापरवाही न करनी चाहिए, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना चाहिए।
मीन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर सेहत की संभाल रखनी जरूरी होगी, शुभ कामों में ध्यान।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए 29 जून को करें ये उपाय

कब है हलहारिणी अमावस्या 28 या 29? जानिए क्या कहती है ज्योतिष गणना

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के संबंध में प्रावधानों को चुनौती देते हुए याचिका दायर