वामन जयंती- भगवान का बौना अवतार इन राशियों को देगा हर सुख

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 07:15 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
आम तौर पर स्ट्रांग सितारा आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, धार्मिक कामों में रुचि, शत्रु आपके समक्ष ठहर नहीं सकेंगे।

वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो 
सितारा शाम तक पेट के लिए कमजोर, वैसे दूसरे लोग आपको किसी झांसा में फंसाने के लिए एक्टिव रहेंगे, मगर बाद में समय सुधरेगा।

मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
सितारा शाम तक कारोबारी कामों के लिए अच्छा, जिस काम के लिए मन बनाएंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी मगर बाद में समय ढीला बनेगा।

कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
सितारा शाम तक ठीक नहीं, आप किसी न किसी चक्र में आसानी के साथ फंस सकते हैं, मगर बाद में समय बेहतर बनेगा।

सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे 
सितारा शाम तक बेहतर जो आपको हर फ्रंट पर हावी- प्रभावी रखेगा मगर बाद में टैंशन-परेशानी तथा मनोबल में कमजोरी बढ़ेगी।

कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
सितारा प्रापर्टी के कामों के लिए भागदौड़ को सफल बनाने, इज्जत-मान बढ़ाने वाला मगर फैमिली फ्रंट पर परेशानी रहेगी।

तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
अपने कामों को निपटाने के लिए जो भागदौड़ करेंगे शाम तक वह बेहतर रिजल्ट देगी, फिर बाद में समय कामयाबी देगा।

वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
सितारा शाम तक आमदन तथा अर्थदशा बेहतर रखने वाला, कारोबारी टूरिंग लाभप्रद मगर बाद में भागदौड़ सिरे चढ़ेगी।

धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
सितारा कारोबारी टूरिंग का अच्छा रिजल्ट देने वाला, कामकाजी कामों के लिए आपके यत्न प्लानिंग भी कुछ आगे बढ़ेगी।

मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
सितारा शाम तक नुक्सान कराने, उलझनों को जागृत  रखने तथा खर्चों को बढ़ाने वाला, मगर बाद में कामकाजी दशा सुधरेगी।

कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
सितारा शाम तक व्यापार-कारोबार के काम संवारने तथा बेहतरी के हालात रखने वाला मगर बाद में किसी पंगे के उभरने का डर।

मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
आम सितारा सुदृढ़, अफसरों के साफ्ट, हमदर्दाना रुख के कारण किसी सरकारी काम में पेश आ रही कोई पेचीदगी हट सकती है, शत्रु निस्तेज रहेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Related News