आप का राशिफल- 21 अगस्त, 2019

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 09:12 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज बुधवार तारीख 21 अगस्त, 2019 को भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की षष्ठी है। चंद्र मेष राशि में रहेंगे व अश्विनी नक्षत्र का योग रहेगा। आज शेषनाग अवतार व श्रीकृष्ण के अग्रज बलराम, हल व बैल की पूजा करके बलदेव छठ मनाएंगे। आज हल से जुता अनाज, गाय के दूध व घी का सेवन वर्जित है। आज के उपायों से शारीरिक बल में वृद्धि होगी, मानसिक कमजोरी से मुक्ति मिलेगी, संतान को लंबी आयु प्राप्त होगी, बुद्धिबल में वृद्धि होगी। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

PunjabKesari Rashifal in hindi
भाग्यांक- 6

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ दिशा- दक्षिण-पूर्व

राहुकाल- 12:24 से 14:01

अमृतकाल- 16:55 से 18:40

विजयकाल- 14:33 से 15:25

विशेष- बलराम जयंती

PunjabKesari Rashifal in hindi

गुडलक उपाय: स्टील के कलश में जल, इत्र, लौंग, तिल और सिक्के डालकर व कलश पर पीपल के पत्तों पर नारियल रखकर बलराम कलश स्थापित कर विधिवत पूजा करें। तुलसी की माला से गुडलक मंत्र ब्रीं बलभद्राय नमः जपें। बलराम पर चढ़े सरसों के तेल से मालिश करें, शारीरिक बल में वृद्धि होगी।

बर्थ डे का खास उपाय: तिल के तेल में अपनी छाया देखकर बलराम के निमित्त 6 मुखी दीपक करें, मानसिक कमजोरी से मुक्ति मिलेगी।

मैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: संतान के नाम पर कृष्ण मंदिर में गुड़-चना चढ़ाकर गरीब बच्चों में बांटें, संतान को लंबी आयु प्राप्त होगी।

आज का खास उपाय: ॐ नम्रभूषणायै नमः मंत्र बोलते हुए नारियल पर 7 बार काला धागा लपेटकर जलप्रवाह करें, बुद्धिबल में वृद्धि होगी।

PunjabKesari Rashifal in hindi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News