Rahu Ketu Transit 2023-2024: राहु का मीन राशि में गोचर, तुला राशि वालों की लगेगी लॉटरी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 09:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Rahu ketu Transit: आज बात करेंगे राहु- केतु के गोचर में से राहु का असर आपके ऊपर कैसा रहने वाला है ? ये दोनों ग्रह एक साथ राशि परिवर्तन करते हैं, वक्र अवस्था में रहते हैं। ये गोचर 30 अक्टूबर को होने जा रहा है और 18 मई 2025 तक ये राशि परिवर्तन होगा। दोनों एक साथ बढ़िया फल नहीं करते। आज आपको बताएंगे कि तुला राशि को इसका क्या असर देखने को मिलेगा ?

तुला राशि के जातक पिछले ढाई साल से काफी परेशान थे क्योंकि इन्हें शनि की ढैया और केतु का प्रभाव झेलना पड़ा लेकिन अब शनि का प्रभाव हट गया और शनि पंचम में चले गए। तुला राशि के जातकों के लिए यदि राहु आठवें और ग्यारहवें भाव में नहीं हैं तो आपके लिए राहु का ये गोचर कैसा रहने वाला है। इसमें से भी अगर राहु की दशा या अंतर्दशा चल रही है तो आपकी सोच से भी ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा। छठे भाव में राहु का गोचर बढ़िया फल देंगे और कर्ज से मुक्ति मिलेगी। यदि कोई शरीर से जुड़ी समस्या चल रही है तो उसका भी फल मिलने की संभावना है। कोर्ट केस से पीछा छुड़वाने में राहु आपकी मदद करेंगे।

राहु दशम भाव को देखेंगे और ये कर्म स्थान है। इस गोचर के बाद आप देखेंगे कि कारोबार में फायदा होगा। राहु का गोचर दशम भाव को प्रभावित कर रहा है और इस बीच आय भाव को देखेंगे। राहु दूसरे भाव को देख रहे हैं और ये दशम का पंचम है। नौकरी करने वालों के लिए समय बहुत अच्छा है।

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News