मूलांक 8 वालों को खट्टे-मीठे एहसास देगा साल 2022

punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 11:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Radix 8 Prediction- जब भी नया साल आता है तो हम में से हर व्यक्ति के मन में यह जानने की इच्छा रहती है कि उनके लिए नया साल कैसा रहेगा ? यानि नए साल की बंद मुट्ठी में उनके लिए क्या होगा ? नए साल में वे क्या खोएंगे और क्या पाएंगे?  उनके जीवन में क्या सुखद रहेगा ? कहां दिक्कत रहेगी ? उनकी इकोनॉमिक कंडीशन यानी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी ? पारिवारिक जीवन कैसा रहेगा ? प्रेम जीवन कैसा रहेगा ? कैरियर में कौन सा मुकाम हासिल होगा ? बिजनेस कैसा चलेगा ? नौकरी लगेगी या नहीं। प्रमोशन होगी या नहीं ? परिवार में खुशियों के पल कब-कब आएंगे। घर में शहनाई कब बजेगी ? यानी तरह-तरह के सवाल जेहन में उमड़ने-घुमड़ने लगते हैं।

PunjabKesari Radix 8 Prediction

ज्योतिष शास्त्र में कई तरह से राशिफल तैयार किया जाता है। एक तो 12 राशियों के हिसाब से ग्रह गोचर की स्थिति को देखते हुए वार्षिक भविष्यफल ज्योतिषी तैयार करते हैं और एक तरीका अंक ज्योतिष का होता है जो व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से तैयार किया जाता है। कई लोग टैरो कार्ड के जरिए भी वार्षिक, मासिक और साप्ताहिक भविष्यफल बताते हैं।

अंक ज्योतिष क्या है और अंक हमारी जिंदगी को किस तरह प्रभावित करते हैं ? अंक ज्योतिष भी एक प्राचीन विज्ञान है जो हमारे जीवन में हमारे भाग्य, अवसर और चुनौतियों को बताते हैं। अंक ज्योतिष में अंकों का ही महत्व है क्योंकि हमारे जीवन के सभी पहलु अंकों से जुड़े हुए हैं। जिस तरह जन्म कुंडली में ग्रहो का प्रभाव कार्य करता है, उसी प्रकार अंक ज्योतिष में अंको की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है।

अंक ज्योतिष में किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख से प्राप्त होने वाले मूलांक के जरिये आप उसकी खूबियां, कमियां, आदतें व स्वभाव विस्तार से जान सकते हैं। इसमें एक से लेकर नौ अंकों का विशेष महत्व होता है। इन नौ अंकों का संबंध नौ ग्रहों से होता है।

प्रत्येक नंबर किसी न किसी ग्रह से जुडा हुआ है जैसे अंक 1 सूर्य का, अंक 2 चन्द्र का, अंक 3 बृहस्पति का, अंक 4 राहु का, अंक 5 बुध का, अंक 6 शुक्र का, अंक 7 केतु का, अंक 8 शनि का और अंक 9 मंगल का प्रतिनिधित्व करता है। यानी अंक ज्योतिष में 1 से 9 तक के अंको को शामिल किया गया है, इसमें शून्य (0) को सम्मिलित नहीं किया गया है।

अंक ज्योतिष यानि (Numerology) के अनुसार, हमारे जीवन को मुख्यतः तीन तरह के अंक प्रभावित करते हैं - जिनमें पहला है- मूलांक, दूसरा है-भाग्यांक और तीसरा है - नामांक। किसी भी व्यक्ति का मूलांक उनकी जन्म तिथि को जोड़कर आता है, जैसे कोई व्यक्ति 20 दिसम्बर को पैदा हुआ है तो उनका मूलांक हुआ 2 । अगर किसी व्यक्ति की पूरी जन्म तिथि है 2 नबंवर 1965  तो इन सब अंकों का कुल जोड़ 25 बना और 25 का जोड़ 7 बना। इस तरह  उनका भाग्यांक 7 हुआ ।

2022 वर्ष का कुल जोड़ 6 अंक बनता है और इस अंक के स्वामी शुक्र हैं, जिन्हें ज्योतिष में प्रेम,  उल्लास, सौंदर्य और भौतिक सुखों का कारक ग्रह माना जाता है । इस कारण यह साल भौतिक सुखों और इच्छाओं की पूर्ति करने के लिए प्रेरित करेगा।

अंक ज्योतिष के मुताबिक मूलांक तथा भाग्यांक स्थिर होते हैं। इनमें परिवर्तन सम्भव नहीं क्योंकि किसी भी तरीके से व्यक्ति की जन्म तारीख बदली नहीं जा सकती। नामांक बदले जा सकते हैं। अंक ज्योतिष में प्रत्येक अक्षर का एक भी अंक होता है जैसे A =1, B = 2 इत्यादि।

अंक ज्योतिष के अनुसार जन्म तारीख के कुल योग को मूलांक कहते हैं और अंक ज्योतिष  की सहायता से हम अपने भाग्यशाली रंग, दिन और रत्न भी जान सकते हैं। अंक ज्योतिष में एक प्रसिद्ध नाम है काउंट लुईस का है, जिसे ज़्यादातर लोग कीरो (Kero) के नाम से भी जानते हैं। कीरो की अनेक भविष्यवाणियां सत्य हुई हैं और इनके द्वारा लिखी हुई किताबें आज भी काफी बिकती हैं।

PunjabKesari Radix 8 Prediction

जिन लोगों का मूलांक यानी जन्म तिथि का जोड़ 8 बनता है, उनके लिए वर्ष 2022 अपनी बंद मुट्ठी में क्या लेकर आ रहा है, इस लेख में हम आपको बताएंगे। जिनका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को होता है, उनका मूलांक 8 होगा और मूलांक 8 के स्वामी शनि हैं। लिहाजा शनि के प्रभाव के कारण इस मूलांक के व्यक्ति प्रायः अन्तर्मुखी प्रवृति के होते हैं। ये लोग प्रचार-प्रसार से दूर एकनिष्ठ होकर अपने कामों में लगे रहते हैं। ये हर बात को गंभीरता से सोचते हैं। ये शांत, गंभीर व निश्छल प्रवृति वाले होते हैं। शनि अन्तरिक्ष में धीरे-धीरे आगे बढ़ने वाला ग्रह है। अत: इस मूलांक वाले लोग भी धीरे-धीरे सफलता पाते हैं। इनके कामों में रुकावट प्रायः आती रहती है। ये प्रायः दुनिया के लिए महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। सामान्यतः लोग इनके कार्यों को अधिक महत्त्व नहीं देते हैं, जिससे ये एकाकी व एकान्तप्रिय भी हो जाते हैं तथा ये समाज से अलग-थलग रहने लगते हैं। ये किसी लक्ष्य को निर्धारित कर पूरा अवश्य करते हैं। यह मार्ग में आने वाली बाधाओं से कभी निराश नहीं होते। इस अंक वाले व्यक्ति या तो अत्यंत सफल होते हैं या अत्यंत असफल रहते हैं। मध्यमार्गी कम ही मिलते हैं।

यदि इनके कार्यक्षेत्र की बात की जाए तो मूलांक 8 वाले परिश्रम व लगन के कार्यों में सफल रहते हैं। ये डॉक्टर, कैमिस्ट, हार्डवेयर स्टोर, ट्रांसपोर्टर, ठेकेदार, मशीनरी पर काम करने वाले के रूप में देखे गए हैं तथा बीमा एजेंट, प्रिंटिंग प्रेस आदि में भी ये सफल रहते हैं। शनि का अंक होने के कारण कुछ लोग मजदूरी करते हुए भी मिल सकते हैं।

मूलांक 8 वालों के लिए रविवार, सोमवार एवं शनिवार शुभ हैं, जिसमें शनिवार सर्वाधिक शुभ है। भूरा, गहरा नीला, बैंगनी, सफेद एवं काला शुभ रंग है। हृदय एवं वायु रोग इनके प्रभाव क्षेत्र हैं। दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम एवं दक्षिण-पूर्व दिशा इनके लिए शुभ है।

अगर वर्ष 2022 की बात की जाए तो मूलांक 8 वालों के लिए कारोबार में अच्छा लाभ प्राप्त होगा। नौकरी में धन वृद्धि होगी। समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। पारिवारिक सुख मिलेगा लेकिन इन सभी के लिए आपको अपना अड़ियल स्वभाव छोड़ना होगा। इस साल आपके ऊपर से सारा कर्ज उतर जाएगा। रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। आपसी सम्बन्ध मधुर होंगे। विद्यार्थियों के लिए वर्ष शुभ है किन्तु आपकी मेहनत ही रंग लाएगी। आपको ईश्वर के भरोसे न रहकर खुद से पूर्ण मेहनत व परिश्रम करना होगा।

इस दौरान विशेष मेहनत और संघर्ष भी करना पड़ सकता है। शादीशुदा लोगों के लिए साल खट्टा-मीठा रहता दिख रहा है। इस समय अपने साथी की भावनाओं का विशेष ख्याल रखना हितकारक रहेगा। उचित होगा कि इस साल कोई भी नया कार्य उनसे बिना परामर्श के न करें। वैवाहिक लोगों के लिए यह वर्ष कुछ खट्टा-मीठा रहेगा, जिससे आपको अपने रिश्ते की अहमियत समझनी होगी तभी आप खुशहाली भरा जीवन यापन कर पाएंगे। वर्ष के अंत में आप अपने साथी के साथ बाहर घूमने जाएंगे, जिससे पुराने गिले-शिकवे भी दूर होंगे।

अगर प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे हैं तो इस साल मनचाहा वेतन न मिलने से असंतोष पनप सकता है, वहीं आपका मन धर्म-कर्म में अधिक लगेगा। उचित होगा कि कर्ज और फिजूल खर्ची से बचें। साथ ही नौकरीपेशा अपने विवादों को वक्त पर समेट लें अन्यथा भविष्य में परेशानी हो सकती है। इस साल के दौरान शत्रुओं से सावधान रहना आपके लिए हितकर रहेगा।

आपकी कुछ गुप्त योजनाएं सफल होंगी, जो आपके लिए लाभ और व्यापार वृद्धि का मार्ग खोलेंगी। कुछ नए लोगों से संपर्क भी होगा, जो बिजनेस को बढ़ाने में मदद करेंगे। अगर आप शेयर मार्केट में धन निवेश करना चाहते हैं तो जुलाई तक का समय बेहतर रहेगा और अगस्त के बाद का समय किसी भी निवेश के लिए फायदेमंद नहीं रहेगा। इस वर्ष में जमीन के लेन-देन के साथ कर्ज लेने-देने से भी बचें।

सरकारी क्षेत्र में कार्यरत लोगों को कार्यस्थल पर अधिक प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। आपके द्वारा किए गए काम से प्रसन्न होकर आपके बॉस आपकी पदोन्नति की सिफारिश कर सकते हैं। इस अवधि में काम करने में भी आपका अधिक मन लगेगा। कारोबारियों के लिए यह साल शानदार रहेगा और उनके कारोबार में तेजी से वृद्धि होगी।

स्वास्थ्य के प्रति आपको अतिरिक्त सावधानी रखनी होगी। दिनचर्या में लापरवाही के चलते साल के प्रारंभ में आपका स्वास्थ्य कुछ कमजोर रह सकता है। जोड़ों में दर्द की समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है। संतुलित दिनचर्या और नियमित व्यायाम आपके सेहतमंद बने रहने के लिए दो सबसे जरूरी चीजें हैं। वर्ष के अंतिम महीनों में जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक होगा।

आपको यह वर्ष आर्थिक रूप से बहुत मजबूत कर जाएगा। इसके चलते लम्बे समय से अटके हुए कुछ महत्वपूर्ण कार्य भी आप पूरे कर पाएंगे। प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं लेकिन शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बचें अन्यथा नुक्सान उठाना पड़ सकता है। सट्टे से दूर रहें और किसी भी प्रकार का व्यसन न करें।

गुरमीत बेदी 
gurmitbedi@gmail.com

PunjabKesari Radix 8 Prediction
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News