Shravana Purnima: आज 1 दिन में कमाए 1 महीने का पुण्य और बन जाएं भगवान शिव के प्यारे भक्त

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 07:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shravana Purnima 2023: शास्त्रों में चन्द्रमा को भगवान शंकर के मस्तक पर स्थान प्राप्त है और देवी गौरी को भू चन्द्र स्वरूप के कुंद पुष्प की ख्याति प्राप्त है। अत: गौरी और शंकर दोनों चन्द्रमा से प्रेरित हैं। शास्त्रों में ग्रहों से संबंधित कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ बताए गए हैं जिनका भोग लगाने, दान करने और खाने से निश्चित ग्रह और देवता प्रसन्न हो जाते हैं। चन्द्रमा से संबंधित एक ऐसा व्यंजन है जिसको शास्त्रों में भोजन में खाने और भगवान को अर्पित करने हेतु सर्वश्रेष्ठ माना गया है। यह खास भोजन दूध और चावल से बनी खीर है। मान्यता है की सावन पूर्णिमा पर भगवान शिव को जो व्यक्ति खीर का भोग लगाता है, वो उनका प्रिय बन जाता है। 

PunjabKesari Shravana Purnima 
चावल को शास्त्रों में अक्षत कहा गया है अर्थात जिसका कभी क्षय नहीं होता तथा गाय के दूध को शास्त्रों में अमृत कहा गया है क्योंकि गाय में 36 कोटी देवी-देवता विराजते हैं। दूध और चावल से बनी खीर शुद्ध रूप से अमृत है तथा इसी को शास्त्रों ने क्षीर सागर कहा है। यह वो स्थान है जहां भगवान नारायण विराजित रहते हैं। खीर का शिवलिंग पर अभिषेक करने से तथा देवी गौरी पर प्रसाद रूप में अर्पण करने से चन्द्रमा से संबंधित दोष शांत होते हैं, मानसिक सुख-शांति रहती है। घर-परिवार में प्रेम और सौहार्द का वातावरण बनता है तथा संचित धन में वृद्धि होती है। 

PunjabKesari Shravana Purnima 
सोमवार के दिन अक्षत और गाय के दूध में बनी खीर में शतावरी मिलाकर खाने से, शिव शक्ति पर प्रसाद चढ़ाकर वितरित करने से अनकों-अनेक लाभ प्राप्त होते हैं। जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। सावन माह में भोले बाबा को प्रसन्न नहीं कर पाए तो सावन पूर्णिमा पर बनाएं खीर और कमा लें पुण्य।

PunjabKesari Shravana Purnima


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News