Puri Jagannath mandir: पुरी में जगन्नाथ मंदिर के ऊपर दिखा ड्रोन, जांच शुरू

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 09:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

भुवनेश्वर (प.स.): पुरी में जगन्नाथ मंदिर के ऊपर रविवार तड़के एक ड्रोन देखे जाने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। ड्रोन तड़के करीब 4:10 बजे मंदिर के ऊपर देखा गया और यह करीब आधे घंटे तक मंडराता रहा, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंताएं उत्पन्न हो गईं, क्योंकि यह क्षेत्र उड़ान निषिद्ध क्षेत्र है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।
  
कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने चिंता जताते हुए कहा, ‘मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाना गैरकानूनी है और स्वीकार्य नहीं है। सुरक्षा का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News