Premanand Maharaj Padyatra: दिल्ली ब्लास्ट के बाद वृंदावन सतर्क, कुछ समय के लिए स्थगित हुई प्रेमानंद महाराज जी की पद यात्रा
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 08:07 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Premanand Maharaj Padyatra: दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इसी के तहत मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा कारणों के चलते मंगलवार 11 नवंबर को पूज्य संत प्रेमानंद महाराज की प्रतिदिन निकलने वाली प्रसिद्ध पदयात्रा को अचानक स्थगित कर दिया गया।
इस अप्रत्याशित निर्णय से हजारों भक्त मायूस हो गए, जो देश के विभिन्न हिस्सों से महाराज जी के दर्शन और उनकी अमृतवाणी सुनने वृंदावन पहुंचे थे। श्रद्धालु सुबह-सुबह पदयात्रा मार्ग पर महाराज जी के इंतज़ार में खड़े थे लेकिन जब यह सूचना मिली कि सुरक्षा कारणों से आज पदयात्रा नहीं निकलेगी, तो भक्तों में निराशा और चिंता दोनों देखने को मिलीं।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में हुए धमाके के बाद प्रशासन ने मथुरा और वृंदावन के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। चूंकि प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं इसलिए किसी भी संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह एहतियाती कदम उठाया है।
हालांकि, इस संबंध में श्रीहित राधा केली कुंज आश्रम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। भक्तों को उम्मीद है कि हालात सामान्य होने पर महाराज जी की पदयात्रा जल्द ही फिर से शुरू की जाएगी।
वृंदावन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है- प्रमुख मंदिरों, चौराहों और धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
