PM Modi in Somnath Temple: प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 07:33 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गिर सोमनाथ (गुजरात) (प.स.): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने गृह राज्य गुजरात की 3 दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन गिर सोमनाथ जिले में स्थित सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। मोदी ने प्रभास पाटन स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम शिव मंदिर में दर्शन किए और प्रार्थना की।
 
इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने जामनगर जिले में पशु बचाव, संरक्षण एवं पुनर्वास केंद्र वनतारा का दौरा किया। मंदिर के दर्शन के बाद मोदी पड़ोसी जूनागढ़ जिले में स्थित गिर वन्यजीव अभयारण्य के मुख्यालय सासन के लिए रवाना हुए, जो एशियाई शेरों का एकमात्र निवास स्थान है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री सोमवार को विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर सासन में ‘लायन सफारी’ जाएंगे और राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एन.बी.डब्ल्यू. एल.) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News