जानें, किस मूलांक के लोग होते हैं बेहद जिद्दी और अपने पार्टनर के प्रति समर्पित
punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 12:57 PM (IST)
Numerology prediction: अंक ज्योतिष में व्यक्ति का मूलांक उसके जन्म की तारीख से निर्धारित होता है। माना जाता है कि प्रत्येक मूलांक अपने स्वामी ग्रह के अनुसार, जातकों के स्वभाव और व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव डालता है। आज हम एक ऐसे मूलांक के बारे में जानेंगे जिसके जातक हद से ज़्यादा जिद्दी होते हैं, लेकिन प्यार और रिश्तों के मामले में वे अपने पार्टनर के प्रति पूरी तरह समर्पित रहते हैं। तो आइए जानते हैं वो कौन से मूलांक के लोग हैं।

मूलांक 1
जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, या 28 तारीख को होता है, उसका मूलांक 1 होता है। इस मूलांक का स्वामी सूर्य है, जो इन्हें विशेष गुण प्रदान करता है।
जिद्दी स्वभाव
मूलांक 1 के लोगों पर सूर्य का प्रभाव होने के कारण इनमें नेतृत्व क्षमता कूट-कूट कर भरी होती है। इसी वजह से इनका स्वभाव थोड़ा अड़ियल और जिद्दी होता है:
आत्मविश्वासी
ये अत्यधिक आत्मविश्वासी होते हैं, इसलिए इन्हें लगता है कि इनका निर्णय हमेशा सही है, और ये आसानी से दूसरों की बात नहीं मानते।
अखंडनीय राय
एक बार जो ठान लिया, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। इनके लिए अपने विचारों और सिद्धांतों से पीछे हटना बहुत मुश्किल होता है।
नियंत्रण की इच्छा
चूंकि ये जन्मजात लीडर होते हैं, ये हर परिस्थिति और रिश्ते में थोड़ा नियंत्रण (Control) रखना चाहते हैं, जिसे दूसरे लोग अक्सर ज़िद या अहंकार समझ लेते हैं।

पार्टनर के प्रति पूर्ण समर्पण
ईमानदारी
सूर्य की तरह ये लोग भी अत्यंत ईमानदार और सच्चे होते हैं। ये पार्टनर के साथ कभी धोखा नहीं करते और अपने रिश्ते को पूरी सत्यनिष्ठा से निभाते हैं।
सुरक्षा का भाव
ये अपने पार्टनर को पूरी सुरक्षा और सहारा देते हैं। इनकी मौजूदगी पार्टनर को हमेशा मजबूत महसूस कराती है।
समर्पण
एक बार जब ये किसी से प्यार करते हैं, तो ये पूरी तरह समर्पित हो जाते हैं। ये अपने पार्टनर की ज़रूरतों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगा देते हैं।
अहंकार नहीं
ये अपने जिद्दी स्वभाव को रिश्ते के बीच में नहीं आने देते। प्यार और सम्मान के मामले में ये अहंकार रहित होते हैं और अपने पार्टनर को हमेशा प्राथमिकता देते हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
