Numerology: भाग्यांक 2 वाले व्यक्ति होते हैं लोकप्रिय और सुंदर
punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 08:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Numerology number 2: आज यदि हमारे जीवन में अंकों का स्थान नहीं हो तो हमारा जीवन कैसा होगा? बिना अंकों के हम अपने जीवन में एक अधूरापन-सा महसूस करेंगे क्योंकि आज दैनिक जीवन में हम न जाने कितनी बार अंकों का उपयोग करते हैं। इन निराले अंकों के बिना तो हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। अंक हमारे दैनिक जीवन में उपयोग में तो आते ही हैं, यही अंक हमारे जीवन को बहुत हद तक प्रभावित भी करते हैं। जिस तरह ब्रह्मांड में स्थित ग्रह-नक्षत्रों का हमारे जीवन पर प्रभाव पड़ता है, उसी तरह हमारे भाग्यांक का हमारे जीवन पर अत्यधिक प्रभाव पड़ता है। आइए जानें क्या कहता है हमारा भाग्यांक।
भाग्यांक 2
ऐसे व्यक्ति उत्तम वक्ता देखे गए हैं। ये इतना व्यवस्थित और सुंदर ढंग से बोलते हैं कि सामने वाले को लोहा मनवाकर ही छोड़ते हैं। एक कमजोरी होती है, जिद्दी भावना और तर्क करते रहने की आदत। तर्क इनके वजनदार होते हैं और बात कहने का ढंग अत्यंत प्रभावशाली, इसलिए ये जल्दी ही लोकप्रिय भी हो जाते हैं।
पत्नी या सार संभाल करने वाली ही इनकी चिंता करती है, ये स्वयं निश्चित और बेपरवाह रहते हैं।
स्वभाव से रसिक और विनोदशील तथा कार्यों से श्रेष्ठ माने जाते हैं।
व्यक्तिगत जीवन में जितने स्वछंद और लापरवाह होते हैं, सार्वजनिक जीवन में उतने ही जिम्मेदार और कर्तव्यपरायण होते हैं। मित्रों की संख्या बहुत अधिक होती है। इनकी आय के स्रोत एक से अधिक होते हैं तथा इन्हें दूसरों से पैसा प्राप्त करना बखूबी आता है। धन संग्रह करते हैं।
ये चिकित्सा, पशुपालन, सौंदर्य भंडार और जमीन संबंधी कार्यों से अधिक लाभ उठा सकते हैं। इनके लिए शुभ वार सोमवार और बुधवार हैं।
2 भाग्यांक के लिए शुभ मास फरवरी, अप्रैल, अगस्त और नवम्बर हैं। शुभ तारीखें 2, 4, 8, 11, 16, 20, 26, 29 और 31 हैं