Numerology Number 3: जन्म तिथि 3, 12, 21 या 30 वाले कैसे होते हैं ? करियर, पैसा, उपाय और कमजोरियां
punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 06:43 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Numerology Number 3: आज बात करेंगे नंबर तीन के जातकों की यानी कि जिनका मूल अंक तीन होता है। इसे बेस नंबर बोलते हैं इसको रूट नंबर भी बोलते हैं। यदि आपके बर्थ की डेट किसी भी महीने की तीन है 12, 21 और 30 है तो आपके लिए ये आर्टिकल बेहद ही खास होने वाला है।
3 मूलांक वाली फेमस पर्सनालिटी
रजनीकांत, गोविंदा, रानी मुखर्जी, करीना कपूर, युवराज सिंह, सुरेश रैना इन सबका रूट नंबर तीन है। तीन गुरु का नंबर है और गुरु को चालाकियां पसंद नहीं होती यानी जो कहना है सीधा कहेंगे सीधा करेंगे यानी एकदम स्ट्रेट फॉरवर्ड।
तीन नंबर के लोग बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं लेकिन यदि आप सोचें कि आप इन पर दबाव डालकर कोई काम करवा लेंगे तो ऐसा हो ही नहीं सकता। यह मर्जी के मालिक होते हैं और छोटा-मोटा काम तो करते ही नहीं इनके गोल्स ऊंचे होते हैं और इन गोल्स को हासिल करने के लिए यह मेहनत भी खूब करते हैं लेकिन बिना नैतिकता से समझौता किए और बिना किसी का अधिकार मारे इन्हें अनुशासन पसंद होता है। इनकी यही खूबी इनकी खामी भी बन जाती है क्योंकि जैसा डिसिप्लिन यह खुद फॉलो करते हैं, वैसे ही दूसरों से अपेक्षा भी करते हैं और इसी चक्कर में यह अपने कई दुश्मन भी पैदा कर लेते हैं। इन्हें आजादी पसंद है और यह अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ में किसी का दखल पसंद नहीं करते। इन्हें किसी का एहसान लेना पसंद नहीं होता और यह अपने विचारों को काफी बेहतरीन तरीके से लोगों के सामने पेश करते हैं और लोग इनकी बातों और विचारों से प्रभावित भी होते हैं। ऐसे लोग आर्थिक तौर पर काफी भाग्यशाली होते हैं लेकिन इन्हें भविष्य की ज्यादा चिंता नहीं होती और अपनी इसी आदत के कारण यह लोग ज्यादा पैसे जोड़ नहीं पाते हालांकि कभी जिंदगी में पैसे की कमी हो जाए तो ऐसे लोग बहुत जल्दी परेशान हो जाते हैं।
इनकी सबसे बड़ी खामी यह है कि यह थोड़े सेल्फिश होते हैं। अगर इन्हें पता चल जाए कि कोई व्यक्ति इनके काम का नहीं है तो यह उसके साथ संबंध भी नहीं रखते, इन्हें लग्जरी पसंद होती है और यह लग्जरी पर खूब खर्चा करना भी पसंद करते हैं। ऐसे लोगों की उम्मीदें जब पूरी न हो तो यह बहुत जल्दी निराश हो जाते हैं, असफलताओं का असर इनकी मानसिक हेल्थ पर भी पड़ता है। यह सामाजिक मान्यताओं और नियमों का पालन करते हैं और इनके विरुद्ध काम नहीं करते। इनकी अपने रिश्तेदारों के साथ वह बहुत ज्यादा नहीं बनती और न ही अपने वित्तीय फायदों के लिए यह अपने रिश्तों का इस्तेमाल करते हैं। यह बहुत ईमानदार होते हैं और इन्हें ट्रैवल से बहुत फायदा होता है। इनके दोस्त ज्यादा भरोसेमंद नहीं होते और अक्सर दोस्तों से इन्हें धोखा मिलता है। लिहाजा इन्हें दोस्तों का चयन वह सावधानी के साथ करना चाहिए हालांकि इन्हें प्यार में असफलताओं का सामना करना पड़ता है लेकिन लव में फेल होने के बाद भी जब इन्हें लाइफ पार्टनर मिलता है तो वह बहुत ही लविंग और केयरिंग होता है। इन्हें अच्छा खाना और अच्छे खाने के मामले में यह काफी चूजी होते हैं लेकिन इनकी ज्यादा सोने की आदत इन्हें आलसी बनाती है और इसी कारण कई अच्छे मौके इनके हाथ से निकल जाते हैं।
तीन नंबर के जातक ज्यादा अच्छे वकील होते हैं। सोशल वर्कर, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं करने वालों के अलावा अध्यात्म के क्षेत्र में यह लोग अच्छा काम करते हैं, इन्हें फिजूलखर्ची से बचने की जरूरत है ताकि यह अपने और अपने परिवार के भविष्य के लिए कुछ बचत कर सकें। इन्हें अपनी सफलता के लिए अपनी लकीर लंबी खींचनी चाहिए और दूसरों के जैसी-जैसी भावना दूसरों के साथ जेलसी यानी कि जलन की भावना नहीं रखनी चाहिए। इन्हें स्किन प्रॉब्लम के अलावा पेट और पाचन से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। लिहाजा ऐसे लोग यदि संतुलित आहार लें और अपनी डाइट में फ्रूट और सैलेड वगैरह जरूर शामिल करें। तीन नंबर के लोगों का लकी कलर वह येलो, पिंक और पर्पल होता है और इन्हें अपने रुमाल बेडशीट वगैरह इसी रंग का रखना चाहिए।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728