आपकी Birth Date 2, 11, 20 व 29 है: अंकशास्त्र से जानें कैसा रहेगा 2017

punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2016 - 07:37 AM (IST)

वैदिक अंकशास्त्र अनुसार साल 2017 का मूल अंक 8 है व संयुक्त अंक 1 है। इसी के अनुसार साल 2017 का स्वामी सूर्य है व मंत्री शनि है। तथा इस साल के सर्वाधिक शक्तिशाली ग्रह चंद्रमा व शुक्र हैं। वैदिक अंकशास्त्र अनुसार किसी भी महीने की 2, 11, 20 व 29 की तारीख पर पैदा होने वाले जातकों का मूलांक "2" होता है। चंद्रमा को मन, जल व माता का प्रतीक माना गया है। आपके लिए अंक 2, 3 व 6 अंक शुभ हैं। सोमवार गुरुवार और शुक्रवार के दिन शुभ रहते हैं। आपके लिए सफ़ेद, पीला, क्रीम व गुलाबी रंग शुभ है। आपके स्वामी  चंद्रमा हैं तथा इष्ट शिव हैं। चंद्रौदय का समय शुभ और चंद्रास्त का समय अशुभ होता है। अंक 4, 5, 7 व 8 आपके शत्रु होते हैं तथा बुधवार व शनिवार के दिन आपके लिए अशुभ होते हैं। 


साल 2017 में मूलांक “2” वालों पर सर्वाधिक मूलांक “3” अर्थात बृहस्पति का प्रभाव पड़ेगा। क्योंकि बृहस्पति आपका परम मित्र है व अष्टमंगलम तकनीक अनुसार इस साल बृहस्पति आपके मूलांक से केंद्र में स्थापित है अतः आपको अत्यधिक फ़ायदा मिल सकता है। साल 2017 में धनु से मकर संक्रांति व मीन से मेष संक्रांति का समय शुभ रहेगा। हैल्थ को लेकर साल 2017 बेहतरीन रहेगा परंतु गुरु के प्रभाव से आपको बढ़ते हुए मोटापे को लेकर बहुत सावधान रहना होगा। फास्ट फ़ूड व वसा युक्त खाने का ज़्याका उठाना हैल्थ के लिए हानिकारक हो सकता है। साल 2017 में स्टूडैंट्स को स्टडीज में बेहतरीन रिजल्ट्स मिलेंगे। जो स्टूडैंट्स हायर एजुकेशन के लिए फॉरेन जाने को तत्पर हैं उन्हें शानदार सफलता मिलने के आसार हैं।


पिछले साल से चली आ रही टैंशन समाप्त होंगी। यह साल लव व रोमांस को लेकर बेहतरीन रहेगा। लव बर्ड्स को इस साल डेटिंग के अनेक मौक़े मिलेंगे। मूलांक 2 वाले कुंवारे लोग इस साल बृहस्पति के प्रभाव से शादी के बंधन में बंध सकते हैं। लाइफ पार्टनर के साथ आप रोमांचक पल का आनंद उठाएंगे।  इस साल फैमिली में ख़ुशियों की बौछार होने वाली है। संभवतः निःसंतान युगल को संतान की प्राप्ति हो सकती है। किसी ख़ास फैमिली मैंबर का आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा। सर्विस में आपको बॉस का पूरा सहयोग मिलेगा। रुका हुआ प्रोमोशन इस साल ज़रूर हो जाएगा। अगर आप पत्रकारिता, पब्लिशिंग, कमीशन एजैंट, अध्यापन, एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट से जुड़ा बिज़नैस या नौकरी कर रहे हैं तो सफलता मिलना तय समझिए। 

 

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News