आपकी Birth Date 1, 10, 19 व 28 है: अंकशास्त्र से जानें कैसा रहेगा 2017

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2016 - 07:28 AM (IST)

वैदिक अंकशास्त्र के अनुसार साल 2017 का मूल अंक 8 है व संयुक्त अंक 1 है। इसी के अनुसार साल 2017 का स्वामी सूर्य है व मंत्री शनि है तथा इस साल के सर्वाधिक शक्तिशाली ग्रह चंद्रमा व शुक्र हैं। वैदिक अंकशास्त्र के अनुसार किसी भी महीने की 1, 10, 19 व 28 की तारीख पर पैदा होने वाले जातकों का मूलांक "1" होता है। सूर्य को जीवन शक्ति का प्रतीक माना गया है। आपके लिए अंक 1, 2, 3 व 9 शुभ हैं। मंगलवार गुरुवार, रविवार व सोमवार के दिन शुभ रहते हैं। आपके लिए पीला, सुनहरी, नारंगी व मेरून रंग शुभ है। आपके स्वामी सूर्यनारायण हैं तथा इष्ट शिव हैं। सूर्योदय का समय शुभ और सूर्यास्त का समय अशुभ होता है। अंक 4, 6, 7, 8 आपके शत्रु होते हैं तथा शुक्रवार, शनिवार के दिन आपके लिए अशुभ होते हैं। 

 

साल 2017 में आप पर सर्वाधिक चंद्रमा का प्रभाव पड़ेगा। क्योंकि चंद्रमा आपका परम मित्र है और इस साल का शक्तिशाली ग्रह है इसलिए आप नकारात्मक विचारों से दूर रहेंगे और आप अपने अंदर नई ऊर्जा का संचार फील करेंगे। साल 2017 में आपके लिए मेष संक्रांति और सिंह संक्रांति का समय श्रेष्ठ रहेगा। इस पूरे साल आपकी मैंटल और फ़िज़िकल सेहत अच्छी बनी रहेगी। हैल्थ का पक्ष पूरी तरह आपके साथ रहेगा। वर्ज़िश करके आप अपने फ़िटनैस लैवल को और अच्छा कर सकते हैं। स्टूडैंट्स को अपनी मेहनत दुगनी कर देनी चाहिए क्योंकि इस साल आपका भाग्य अपार सफलता आपकी झोली में डाल सकता है। जो लोग कॉम्पिटिशन एग्ज़ाम या गवर्नमैंट सर्विस की तैयारी में लगे हुए हैं, उन्हें सर्वश्रेष्ठ परिणाम मिल सकते हैं।


साल 2017 परिवार हेतु श्रेष्ठ रह सकता है। पारिवारिक जीवन में मधुरता आएगी। संतान की सफलता आपकी ख़ुशियों को दुगना कर सकती है। इस साल आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी पहाड़ी क्षेत्र पर जाने के योग बन रहे हैं। यह यात्रा आपके लिए बेहतरीन साबित होगी। इस साल आप लवर के साथ किसी रोमांटिक टूर पर जा सकते हैं। कुंवारों को इस साल अच्छा जीवनसाथी मिलने के योग हैं। बिज़नैस में इस साल प्रचुर सफलता मिलने के पूरे आसार हैं। बिज़नैस में बड़ी सफलता हाथ लगेगी। पानी, दुग्ध-उत्पाद, कपड़े या दवाइयों के व्यवसाय को प्रचंड सफलता मिल सकती है, इस साल अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा मिलने के योग हैं। सर्विस में आपकी तरक़्क़ी भी संभव है। सेल्स व मार्केटिंग से जुड़े लोगों को ज़्यादा फ़ायदा मिल सकता है।


आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News