आज का राशिफल 10 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Friday, May 10, 2024 - 07:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज दिन की शुरुआत में ही अपने कामों की रूपरेखा तैयार कर लेंगे। घर के बड़ों की सलाह लेकर प्रॉपर्टी को खरीद-बेच से सम्बंधित योजनाओं को क्रियान्वित कर सकते हैं। आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी। व्यापार में कुछ दिनों से चल रहे नुकसान की आज लाभ से भरपाई करेंगे।
उपाय-  गायत्री मंत्र का जाप करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज धार्मिक कार्यों में खुद को व्यस्त रखेंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपके परिश्रम को देखते हुए उच्च अधिकारी आपके अधिकारों के साथ-साथ वेतन में वृद्धि करेंगे। पति-पत्नी एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे, जिससे उनके दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी।
उपाय- चांदी धारण करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज के दिन आप खुद को सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे। पारिवारिक और व्यावसायिक माहौल आपके अनुकूल बना रहेगा। विद्यार्थियों के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को आज कोई शुभ समाचार मिलेगा।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यापार सम्बन्धी मामलों में जल्दबाज़ी करने से बचें अन्यथा नुकसान होने की सम्भावना है। अनावश्यक वस्तुओं की खरीदारी के कारण आपका मासिक बजट बिगड़ सकता है। आज क्रोध और अहंकार के कारण कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि आपके हाथ से निकल सकती है।
उपाय- सफ़ेद चन्दन का तिलक लगाएं।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यवसाय सम्बन्धी छोटी यात्रा करेंगे जिस से आपको सोच से अधिक लाभ मिलेगा। आज आपके सामाजिक संपर्कों में भी वृद्धि होगी। अपने सभी लंबित सरकारी काम किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से पूरा करने में सफल रहेंगे।
उपाय-  गाय को पालक खिलाएं।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आज आलस्य को खुद पर हावी न होने दें अन्यथा कोई बनता काम बिगड़ सकता है। महिलाएं घर की साज-सज्जा में रूचि दिखाएंगी। आज कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें। आज कमर के दर्द की शिकायत हो सकती है।
उपाय- छोटी कन्याओं को मिश्री युक्त खीर खाने को दें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में विपरीत परिस्थिति में अपने आत्मविश्वास को बनाए रखें। काम की अधिकता के कारण शाम तक शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को थका हुआ महसूस करेंगे। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि बेकार की गतिविधियों में अपना समय बर्बाद न करें।
उपाय- कानों में सोना धारण करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को उनके आज के टारगेट्स को प्राप्त करने में दिक्कत आ सकती है। कार्यक्षेत्र में अविवाहित व्यक्ति, विपरीत लिंगी की तरफ आकर्षित हो सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर छोटी-मोटी समस्या चलती रहेगी।
उपाय-  सरसों के तेल में अपनी परछाई देख कर मंदिर में दान करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपके खिलाफ षड्यंत्र रचने की कोशिश करेंगे परन्तु वे आपका आज कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे। पारिवारिक जीवन में कुछ अनुकूल परिवर्तन दिखाई देंगे। भाइयों और मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News