स्वतंत्रता दिवस पर चाक-चौबंद होगी लाल किले की सुरक्षा, कैमरों और एप से लेकर स्नाइपर की होगी तैनाती

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (प.स.): स्वतंत्रता दिवस में अब एक महीने से भी कम समय बचा है इसलिए दिल्ली पुलिस ने स्नाइपर, उनके सहयोगी स्पॉटर्स और एफ.आर. (चेहरे की पहचान करने वाले) सी.सी.टी.वी. कैमरे तैनात करने की तैयारी की है। 

एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम के दौरान लोगों के सत्यापन के लिए एक एप का भी इस्तेमाल किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हमले ने इस स्वतंत्रता दिवस पर ‘निशानेबाज’ (स्नाइपर) की भूमिका को महत्वपूर्ण बना दिया है। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने ड्रैगुनोव एस.वी.डी. राइफलों के साथ निशानेबाजों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है। इन राइफलों को जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान विदेशी गण्यमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए किराए पर लिया गया था। उन्होंने बताया कि राइफलों की व्यावहारिक सटीकता 800 मीटर से अधिक है।      
अधिकारी ने बताया कि एफ.आर.एस. युक्त कैमरे दिल्ली में 4-5 वर्षों से इस्तेमाल किए जा रहे हैं और इस वर्ष इनकी संख्या बढ़ाकर 1000 से अधिक कर दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News