एनडीटीएफ ने मकर संक्रांति एवं लोहड़ी के उपलक्ष्य में किया ऑनलाइन आयोजन

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 11:07 AM (IST)

 

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली: नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (एनडीटीएफ) द्वारा मकर संक्रांति एवं लोहड़ी उत्सव मंगल मिलन जूम प्लेटफार्म के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत कार्यवाहक भारत भूषण अरोड़ा ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी और मुख्यवक्ता एमडी डॉ. विकास डोगरा रहें। कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ एनडीटीएफ के सचिव डॉ. मनोज कुमार कैन ने किया। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. कैन ने भारतीय संस्कृति और पर्वों का जीवन में महत्व विषय पर प्रकाश डाला। उसके पश्चात एनडीटीएफ के महामंत्री एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के ईसी सदस्य प्रो. वीरेंद्र सिंह नेगी जी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए बताया कि हमारा संगठन राष्ट्र-हित और शिक्षक हित के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है। मुख्य वक्ता डॉ. विकास डोगरा ने कोविड-19 की मूल जानकारी रोकथाम एवं बचाव विषय पर विचार प्रस्तुत किए, जबकि मालिनी अवस्थी ने भारतीय संस्कृति और उल्लास पर्व विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।  इस दौरान उन्होंने भाव-विभोर कर देने वाला लोकगीत का गायन भी किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News