Wedding Invitation Card: जानें, विवाह की विवाह की सफलता के लिए सबसे पहले किसे देना चाहिए निमंत्रण पत्र
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 01:04 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Wedding Invitation Card: शादी एक पावन और सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण संस्कार है। शादी हर एक व्यक्ति के जीवन का सबसे हसीन और यादगार पल होता है। लोग इस दिन को खास बनाने के लिए हर तरह की तैयारियां करवाते हैं। शादी में निमंत्रण पत्रिका का विशेष महत्व होता है। निमंत्रण पत्र केवल एक सूचना नहीं, बल्कि सम्मान, आदर और संस्कृति का प्रतीक होता है। कई लोग इसे बहुत हल्के में ले जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में शादी का निमंत्रण पत्र देने के भी कई नियम होते हैं। शादी के निमंत्रण कार्ड को देने से पहले कुछ नियमों का ध्यान न रखने पर अनजाने में अपमान या असहमति की स्थिति बन सकती है। तो आइए जानते हैं कि सबसे पहले किन 6 लोगों को शादी का निमंत्रण देना चाहिए।
भगवान गणेश को पहला निमंत्रण पत्र
किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य की शुरुआत करने से पहले प्रथम पूज्य कहे जाने वाले भगवान गणेश को शादी का पहला निमंत्रण पत्र देना चाहिए। ऐसा करने से विवाह में आने वाली बाधाएं टल जाती है और विवाह अच्छे से संपन्न होता है।
घर के बुजुर्गों को दूसरा निमंत्रण पत्र
देवताओं के बाद घर के सबसे बुजुर्ग सदस्यों- जैसे दादा-दादी, नाना-नानी, या कोई वरिष्ठ लोगों को निमंत्रण पत्र देना चाहिए। यह सम्मान और मर्यादा का प्रतीक होता है।
पंडित जी को तीसरा निमंत्रण पत्र
विवाह का तीसरा निमंत्रण पत्र शादी के लिए पूजा-पाठ और फेरे करवाने वाले हैं पंडित को देना चाहिए। ताकि वे आयोजन के लिए तैयारी कर सकें।
कुलदेवता और कुलदेवी को चौथा निमंत्रण पत्र
विवाह का चौथा कार्ड अपने कुलदेवता या कुलदेवी को दाना चाहिए। माना जाता है कि उनके आशीर्वाद के बिना कोई शुभ कार्य नहीं किया जा सकता है। साथ ही विवाह में किसी भी तरह का विघ्न नहीं आता।
पितरों को पांचवां निमंत्रण पत्र
शादी का पांचवां निमंत्रण पत्र अपने पितरों को देना चाहिए। विवाह का कार्ड पीपल के पेड़ के नीचे रखकर उनसे आशीर्वाद देने की कामना करनी चाहिए।
मामा को छठा निमंत्रण पत्र
शादी के आयोजन में मामा की भूमिका भी अहम होती है।शादी का छठा निमंत्रण पत्र मामा को दिया जाता है। पुरानी परंपरा के अनुसार, जब बहन अपने भाई के घर भात न्योता देने जाती है, तो उसे उस समय ही अपने बच्चे की शादी का निमंत्रण पत्र देना चाहिए।