Muzaffarnagar Shiv Mandir: मुजफ्फरनगर में शिव मंदिर 32 साल बाद फिर खुला, मुस्लिमों ने की फूलों की वर्षा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 07:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) (प.स.): अयोध्या में वर्ष 1992 में विवादित ढांचा ध्वस्त किए जाने के बाद से ही यहां कोतवाली थाना क्षेत्र के मुस्लिम बहुल क्षेत्र लद्दावाला में बंद पड़े एक शिव मंदिर को 32 साल बाद मंत्रोच्चार और हवन कर सोमवार को फिर से खोल दिया गया। नगर मैजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने सोमवार को बताया कि मंदिर में सभी कार्य शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गए। स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में हिंदू कार्यकर्त्ताओं ने शांतिपूर्ण माहौल में मंदिर में दर्शन पूजन किया। 

इससे पहले स्थानीय मुसलमानों ने स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में हिंदू कार्यकर्त्ताओं के जलूस का स्वागत किया और मंदिर की गली में पुष्प वर्षा की। स्वामी यशवीर के नेतृत्व में हिंदू कार्यकर्त्ताओं ने मंदिर का शुद्धिकरण किया और हवन पूजा की। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News