Muni Shri Tarun Sagar: पैसा बहुत कुछ हो सकता है मगर सब कुछ कभी नहीं हो सकता
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कलेजा चाहिए
पैसा कमाने के लिए कलेजा चाहिए मगर दान करने के लिए उससे भी बड़ा कलेजा चाहिए। दुनिया कहती है कि पैसा तो हाथ का मैल है। मैं पैसे को ऐसी गाली कभी नहीं दूंगा। जीवन और जगत में पैसे का अपना मूल्य है, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता। यह भी सही है कि जीवन में पैसा कुछ हो सकता है, कुछ-कुछ भी हो सकता है और बहुत कुछ भी हो सकता है मगर ‘सब कुछ’ कभी नहीं हो सकता। और जो लोग पैसे को ही सब कुछ मान लेते हैं, वे पैसे की खातिर अपनी आत्मा को बेचने के लिए भी तैयार हो जाते हैं।
सफल जीवन का सूत्र
सफल जीवन के लिए एक प्रेरक सूत्र है ‘छोटों को देख कर जिओ बड़ों को देख कर बढ़ो, अच्छे के लिए प्रयास करो और बुरे के लिए तैयार रहो।’ तुम्हारे पास स्कूटर है तो अपनी नजर छोटी साइकिल पर रखना, बड़ी कार पर नहीं, बस तुम सुखी रहोगे। बड़ों से आगे बढ़ने की प्रेरणा लेना क्योंकि दुनिया में जो महापुरुष हैं, वे केवल पूजने के लिए नहीं हैं, प्रेरणा लेने के लिए भी हैं। अच्छे के लिए प्रयास करना क्योंकि प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता और बुरे के लिए तैयार रहना, क्योंकि बेटा कभी भी मुंह मोड़ सकता है और दोस्त कभी भी साथ छोड़ सकता है।
पहरेदारों से खतरा
धर्म के दुश्मन नास्तिक नहीं बल्कि तथाकथित धर्म के ठेकेदार हैं। ईश्वर को जितना बदनाम इन तथाकथित ठेकेदारों ने किया है उतना नास्तिकों ने नहीं। वैसे भी हीरे के दुश्मन कंकर-पत्थर कहां होते हैं? नकली हीरे होते हैं। यह सच है कि आज खजाने को चोरों से नहीं, पहरेदारों से खतरा है, देश को दुश्मनों से नहीं, गद्दारों से खतरा है और धर्म को दुश्मनों से नहीं, ठेकेदारों से खतरा है। वे लोग, जो धर्म की आड़ में अपना उल्लू सीधा करते हैं, धर्म के असली दुश्मन हैं।
बाप का कर्तव्य
अगर आप बाप हैं तो आपका अपने बेटे के प्रति बस एक ही फर्ज है कि आप अपने बेटे को इतना योग्य बना दें कि वह संत-मुनि और विद्वानों की सभा में सबसे आगे की पंक्ति में बैठने का हकदार बने और अगर आप बेटे हैं तो आपका अपने बाप के प्रति बस यही एक कर्तव्य है कि आप ऐसा आदर्शमय जीवन जीएं, जिसे देख कर दुनिया तुम्हारे बाप से पूछे कि किस तपस्या और पुण्य के फल से तुम्हें ऐसा होनहार बेटा मिला है।