Motivational Concept: हमेशा करें न्यायपूर्ण निर्णय

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 01:19 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
सिकन्दर के पिता राजा फिलिप अपने दरबार में स्वयं मुकद्दमे सुनकर न्याय करते थे। एक दिन राज्य के दो नागरिकों का मुकद्दमा उनके सामने पेश किया गया। दोनों अपना-अपना पक्ष प्रस्तुत कर रहे थे। एक व्यक्ति जब अपनी बात कह रहा था तो राजा को नींद की झपकी आ गई। जब उनकी आंखें खुलीं तो दूसरे पक्ष के व्यक्ति का बयान शुरू हो चुका था।

PunjabKesari motivational-concept-in-hindi

राजा ने उसके बयान को सच मानकर दूसरे व्यक्ति को सजा सुना दी। दूसरे व्यक्ति ने निर्णय सुनते ही कहा, ‘‘राजन आपका निर्णय न्यायपूर्ण नहीं है। मैं इसके विरुद्ध अपील करना चाहता हूं।’’ 

ये शब्द सुनते ही दरबार में सन्नाटा छा गया। पहली बार किसी नागरिक ने राजा के निर्णय को चुनौती दी थी। 

राजा ने उससे पूछा, ‘‘मेरा निर्णय अंतिम होता है। तुम किसके यहां अपील करोगे?’’ 

PunjabKesari motivational-concept-in-hindi

नागरिक ने कहा, ‘‘महाराज मैं सोए हुए राजा के निर्णय के विरुद्ध जागे हुए राजा फिलिप के दरबार में अपील करूंगा। मेरा जब बयान हो रहा था, तब आप सोए हुए थे। अब आप जाग गए हैं। मेरी बात भी सुन लें, तब निर्णय दें।’’ 

राजा फिलिप ने अपनी भूल स्वीकार की। उस नागरिक का प्रश्न सुनने के बाद उसे आरोप मुक्त कर दिया।

PunjabKesari motivational-concept-in-hindi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News