Inspirational Story: पढ़ें, एक प्रेरणादायक कहानी जो आपके अंदर जगाएगी सेवा की भावना

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 07:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: तेत्सुजेन जापान के बहुत बड़े संत थे। उनके जीवन की एक घटना है। बौद्ध सूत्रग्रंथ तब केवल चीनी लिपि में मिलते थे। तेत्सुजेन उन्हें जापानी लिपि में मुद्रित कराना चाहते थे। इसके लिए वह चंदा एकत्र करने लगे।

PunjabKesari Inspirational Story

वह नगर-नगर एवं गांव-गांव जाते और धन की याचना करते। उन्हें इसके लिए पर्याप्त धन जुटाने में दस वर्ष लगे, किंतु तभी यू.पी. नदी में बाढ़ आ गई। तेत्सुजेन ने सारा धन बाढ़ पीड़ितों की सेवा में लगा दिया। वह फिर चंदा जुटाने में लग गए, फिर दस वर्ष लग गए, किंतु तभी महामारी फैल गई और तेत्सुजेन ने सारा धन महामारी से पीड़ित लोगों की सेवा में लगा दिया। वह फिर धन जुटाने में लग गए, इस बार उन्हें पर्याप्त धन जुटाने में बीस वर्ष लग गए। तब सूत्रग्रंथ जापानी में छपा, अत्यंत सुंदर।

PunjabKesari Inspirational Story

आज भी जापानी गृहस्थ अपने बच्चों को गर्व से बताते हैं कि तेत्सुजेन ने सूत्रग्रंथ के तीन संस्करण छपवाए थे, पहले दो संस्करण अदृश्य थे और तीसरे से भी अधिक सुंदर थे।

PunjabKesari Inspirational Story


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News