Inspirational Context: तमाम कोशिशों के बावजूद भी अगर नहीं लग पा रहा प्रार्थना में मन, तो ये हो सकती है वजह

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2024 - 11:43 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Context: एक धनी व्यक्ति किसी फकीर के पास गया और बोला,  “महाराज, मैं प्रार्थना करना चाहता हूं लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद प्रार्थना नहीं कर पाता हूं। मुझमें अंदर ही अंदर वासना बनी रहती है। चाहे कितनी आंखें बंद कर लूं।

PunjabKesari Inspirational Context

यह सुनकर फकीर मुस्कुराए और उसे एक खिड़की के पास ले गए। जिसमें साफ कांच लगा हुआ था। इसके पार पेड़, बादल और सूर्य सभी दिखाई दे रहे थे। इसके बाद फकीर उस धनिक को दूसरी खिड़की के पास ले गए जहां कांच पर चांदी की चमकीली परत लगी हुई थी। जिससे बाहर का कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। बस धनिक का चेहरा ही दिखाई दे रहा था।

PunjabKesari Inspirational Context

फकीर ने समझाया कि जिस चमकीली परत के कारण तुम्हें सिर्फ अपनी शक्ल दिखाई दे रही है, वह तुम्हारे मन के चारों तरफ भी है। इसीलिए तुम ध्यान में जिधर भी देखते हो केवल खुद को ही देखते हो। जब तक तुम्हारे ऊपर वासना की परत है तब तक परमात्मा तुम्हारे लिए बेमानी है। 

फकीर ने कहा कि तुम इस वासना रूपी चांदी की परत को हटाओ। शीशे जैसे पारदर्शी और स्वच्छ मन से ईश्वर का ध्यान करो और देखना वह तुम्हारे साथ जरूर रहेंगे।

PunjabKesari Inspirational Context


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News