Mata Mansa Temple: राजस्थान की पावन भूमि पर बसा है मनसा माता का मंदिर, जहां मन्नतें बनती हैं सच

punjabkesari.in Tuesday, Jun 10, 2025 - 07:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mata Mansa Temple: मनसा देवी मंदिर राजस्थान की पवित्र धरती पर बसा एक ऐसा मंदिर, जो आस्था और चमत्कारों का प्रतीक माना जाता है। माता का यह करीब 600 साल पुराना मंदिर अपनी ऐतिहासिकता और मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है। इस मंदिर में श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं और अपनी मनोकामना पूरी करते हैं। यह मंदिर न सिर्फ एक धार्मिक स्थल है, बल्कि एक जीवंत सांस्कृतिक धरोहर भी है, जो राजस्थान की गौरवशाली परंपराओं और भक्ति की भावना को दर्शाता है।

PunjabKesari Mata Mansa Temple

इस मंदिर से जुड़ी मान्यताएं
एक समय एक ग्वाला यहां अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी जी रहा था, जब माता मनसा देवी ने उसे साक्षात दर्शन दिए। तब से यह स्थान आस्था का केंद्र बन गया। हर साल लाखों श्रद्धालु यहां माता के दरबार में हाजिरी लगाने आते हैं। माना जाता है कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से देवी मां के इस मंदिर में आता है। उसकी हर इच्छा पूरी होती है और जीवन में आने वाली हर परेशानी से भी छुटकारा मिलता है। साथ ही हर साल मंदिर परिसर में नवरात्रों के दौरान विशेष उत्सव और भंडारों का आयोजन होता है, जिसमें दूर-दूर अपनी हाजिरी लगाने आते हैं।

PunjabKesari Mata Mansa Temple

मंदिर में मेले के दौरान देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस मंदिर के बारे में यह भी कहा जाता है कि यहां लगने वाले मेले के दौरान नवजात बच्चों को दर्शन कराने से उन्हें  हर बीमारियों से छुटकारा मिलता है। साथ ही जो भी नया जोड़ा मां के दर्शन करने इस मंदिर में आता है उसके जीवन में सदा खुशहाली और समृद्धि बनी रहती है। हर साल हजारों श्रद्धालु मन्नत मांगने और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इस मंदिर में आते हैं, जिससे यह स्थल भक्ति और विश्वास की मिसाल बन गया है।

PunjabKesari Mata Mansa Temple


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News