Mata Chintpurni Devi: जयकारों के साथ 10 हजार श्रद्धालुओं ने किए मां चिंतपूर्णी के दर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 07:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चिंतपूर्णी (सुनील): धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्र मेले शुरू हो गए हैं। मेले के पहले दिन 10 हजार से अधिक श्रद्धालु दंडवत माता के चरणों में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। नवरात्र मेलों के चलते चिंतपूर्णी मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंज रहा था। हालांकि चैत्र नवरात्रे के पहले दिन श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी दर्ज की गई। दोपहर 1 बजे तक दर्शन करने के लिए पुराना बस अड्डा तक लाइनें लगी रहीं, लेकिन 2 बजे के करीब दर्शन करने की लाइन समाप्त हो चुकी थी और बाजार में कोई चहल-पहल नहीं थी।

श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर: शक्तिपीठ श्री बज्रेश्वरी देवी कांगड़ा मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। इस दौरान डी.सी. कांगड़ा हेमराज बैरवा ने परिवार सहित मां के दर्शन कर 9 दिन चलने वाले सतचंडी यज्ञ का शुभारंभ किया। 

श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम : श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में चैत्र नवरात्रों के प्रथम दिन गणेश व लक्ष्मी मूर्ति स्थापना व पूजा-अर्चना की गई। इसमें आचार्य बालकराम की अगुवाई में 31 विद्वान पंडितों व 15 सहायक पंडितों द्वारा अतिरिक्त जिलाधीश सौरभ, मुख्य यजमान सुभाष व सहायक यजमान अविनाश ने पूजा-अर्चना की। मंदिर अधिकारी गिरिराज ठाकुर ने बताया कि नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं को 15 फुट दूर से ही मां चामुंडा के दर्शन करने होंगे क्योंकि गर्भ गृह का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। मंदिर में नारियल चढ़ाने व बाण गंगा में नहाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रथम नवरात्र को लगभग 7000 श्रद्धालुओं ने मां चामुंडा के दर्शन किए।

श्री नयना देवी: शक्तिपीठ श्री नयना देवी में मंगलवार को सुबह की आरती के साथ ही माता जी के चैत्र नवरात्र बड़ी धूमधाम के साथ शुरू हो गए। इन नवरात्रों में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यू.पी., बिहार और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु माता जी के दर्शन के लिए पहुंचना शुरू हो गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News