माघ मेला 2026 में इलेक्ट्रिक बसों की एंट्री, अब श्रद्धालुओं के लिए सफर बनेगा और भी आरामदायक
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 07:57 AM (IST)
Magh Mela 2026: आगामी प्रयागराज माघ मेला 2026 में इस बार देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलने वाली है। मेला प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पहली बार AC इलेक्ट्रिक शटल बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह नई व्यवस्था न केवल श्रद्धालुओं के आवागमन को बेहद आसान और आरामदायक बनाएगी, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल होने के कारण संगम नगरी में स्वच्छता और वायु की गुणवत्ता बनाए रखने में भी सहायक होगी। कुंभ की तर्ज पर शुरू की जा रही ये बसें मुख्य प्रवेश द्वारों से सीधे मेला क्षेत्र तक कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी।
सेवा की शुरुआत- यह पहली बार है जब माघ मेले में इस तरह की इलेक्ट्रिक शटल बसें चलाई जाएंगी।
कुल बसें- श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए कुल 75 इलेक्ट्रिक बसें लगाई जाएंगी।
व्यवस्था- इन 75 बसों में से 50 बसें पहले से ही शहर में चल रही हैं, जबकि 25 नई इलेक्ट्रिक बसें दिसंबर के अंत तक प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है।
उद्देश्य- ये धुएं और धूल से मुक्त बसें लाखों श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र के भीतर एक जगह से दूसरी जगह तक आसानी से ले जाने में मदद करेंगी, , जिससे उनकी यात्रा सुविधाजनक होगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
