Dehradun News: श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 09:16 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (नवोदय टाइम्स) : उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्थित मां कुंजापुरी धाम के दर्शन कर लौट रहे पर्यटकों का वाहन सोमवार को अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई, जबकि 24 व्यक्तियों को विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दुख जताया है।
टिहरी गढ़वाल के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश के सदानंद आश्रम से मां कुंजापुरी के दर्शनों के लिए 29 यात्रियों का एक दल वाहन बस संख्या यूके 14 पीए 1769 से आज पूर्वाह्न पहुंचा। जहां दर्शन के बाद जब यात्री वापस आने को बस में बैठ गए तभी चालक ने बस को मुख्य सड़क पर लाने के लिए पीछे (बैक) किया। इसी दौरान, बस अनियंत्रित होकर पीछे खाई में जा गिरी। उन्होंने बताया कि मौके पर ही पांच यात्रियों की मृत्यु हो गई। इनमें अनीता (50) पत्नी नरेश चौहान, निवासी 222, द्वारका दिल्ली, आशु त्यागी (51) पत्नी प्रदीप कुमार निवासी रणखंडी रोड, धलौला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, नमिता प्रबोध काले निवासी नागपुर, महाराष्ट्र, अनुजा वेंकटरमन पुत्री वेंकट, निवासी बंगलूरू और पार्थ सारथी मधुसूदन जोशी, निवासी ईशावास्लयम खत्री पोल , बाजवाडा, बडोदरा, गुजरात शामिल हैं।
