Doors of Badrinath will be closed today: बद्रीनाथ धाम के कपाट आज होंगे बंद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 07:21 AM (IST)

देहरादून (ब्यूरो): उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वविख्यात बद्रीनाथ धाम के कपाट आज 25 नवंबर मंगलवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे और इसी के साथ इस वर्ष की चारधाम यात्रा का औपचारिक समापन हो जाएगा। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

गढ़वाल हिमालय के 4 में से 3 धामों के कपाट पहले ही बंद किए जा चुके हैं। केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट 23 अक्तूबर को, जबकि गंगोत्री के कपाट 22 अक्तूबर को दीवाली के अगले दिन अन्नकूट पर्व पर बंद किए गए थे। भारी बर्फबारी और भीषण ठंड के कारण चारों धाम के कपाट हर वर्ष अक्तूबर-नवम्बर में बंद कर दिए जाते हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News