Khatu Shyam Mandir: खाटूश्याम भक्त ध्यान दें- आज रात से बंद होंगे दर्शन, जानें कब खुलेंगे कपाट ?
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 09:05 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Khatu Shyam Mandir : अगर इन दिनों आप खाटू श्याम जी के दर्शन की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए यह जानकारी बेहद ज़रूरी है। श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बताया है कि आने वाले दिनों में मंदिर करीब 19 घंटे तक भक्तों के लिए बंद रहेगा। कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान के अनुसार, यह व्यवस्था हर अमावस्या पर होने वाली विशेष तिलक श्रृंगार परंपरा के कारण की जा रही है। अमावस्या के मौके पर खाटूधाम में बाबा श्याम का विशेष तिलक श्रृंगार उतारा जाता है। इसके बाद कुछ समय तक वे अपने मूल स्वरूप में श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं। इसके उपरांत पुनः नया श्रृंगार किया जाता है। यह पूरा धार्मिक क्रम लगभग 8 से 12 घंटे में पूरा होता है। इस दौरान मंदिर में विशेष पूजा-पाठ, सेवा और अनुष्ठान किए जाते हैं इसलिए आम भक्तों का प्रवेश रोक दिया जाता है ताकि परंपराएं शांतिपूर्वक निभ सकें।
Temple closing time मंदिर बंद रहने का समय
मंदिर कमेटी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार:
25 नवंबर रात 10 बजे से
26 नवंबर शाम 5 बजे तक
इस दौरान मंदिर में आम भक्तों के दर्शन पूरी तरह बंद रहेंगे। केवल संध्या आरती के बाद शाम 5 बजे फिर से दर्शन शुरू होंगे। कमेटी ने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से विशेष अनुरोध किया है कि यात्रा योजना बनाते समय इन समयों का ध्यान रखें ताकि किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
भक्तों से अपील
कमेटी ने श्रद्धालुओं से यह भी कहा है कि मंदिर परिसर में अनावश्यक भीड़ न लगाएं। अमावस्या के अवसर पर सामान्य दिनों की तुलना में अधिक भीड़ रहती है इसलिए सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखना बेहद आवश्यक है। कमेटी ने सभी भक्तों से सहयोग की अपील की है ताकि सेवा और पूजा की प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के संपन्न हो सके।p
