Masik Shivratri: आज है साल 2023 का आखिरी मासिक शिवरात्रि व्रत, जानें मुहूर्त और खास उपाय
punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2023 - 08:26 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Masik Shivratri 2023: आज कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर साल 2023 का आखिरी मासिक शिवरात्रि व्रत किया जाएगा। सोमवार होने से इसका महत्व दोगुना हो गया है। भगवान शिव को समर्पित इस व्रत में उनकी विधिपूर्वक पूजा की जाती है। जो स्त्री-पुरुष मासिक शिवरात्रि का व्रत करते हैं, भगवान शिव उन पर हमेशा प्रसन्न रहते हैं और उनके सभी मनोरथ पूरे करते हैं। खुशियां कभी भी उनके द्वार से मुंह मोड़ कर नहीं जाती।
Monthly shivratri fast 2023 puja muhurat मासिक शिवरात्रि व्रत 2023 पूजा मुहूर्त
चतुर्दशी तिथि का आरंभ- आज 11 दिसंबर 2023 की प्रात: 07 बजकर 10 मिनट से शुरु होगा और 12 दिसंबर 2023 को सुबह 06 6 बजकर 24 मिनट पर विश्राम।
मासिक शिवरात्रि व्रत तिथि- 11 दिसंबर 2023
मासिक शिवरात्रि पूजा शुभ मुहूर्त- आज रात 11 दिसंबर को 11 बजकर 47 मिनट से रात 12 बजकर 42 मिनट तक
आज का पंचांग- 11 दिसंबर , 2023
आज का राशिफल 11 दिसंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (11th december): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 11 दिसंबर- कुछ पल मेरे नाम करे वो मैं भी उसके नाम पे लिखूं मुलाकातें कई
Chant shiva mantras मनचाही इच्छाओं की प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर बेलपत्र, पुष्प, धूप-दीप और भोग चढ़ाने के बाद इन शिव मंत्रों का जाप करें-
ॐ नम:शिवाय
ॐ शंकराय नमः
ॐ महादेवाय नमः
ॐ महेश्वराय नमः
ॐ श्री रुद्राय नमः
ॐ नील कंठाय नमः
Do these special measures to solve the problems going on in life जिंदगी में चल रही परेशानियों के हल हेतु करें ये खास उपाय
दुर्वा और कुश में गंगा जल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करने से राहु को शांत किया जा सकता है।
जीवन में धन-वैभव प्राप्त करने के लिए दही और शहद से शिवलिंग का अभिषेक करें।
एक मुट्ठी चावल शिवलिंग पर चढ़ाने से सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होगी।
शनि के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए बेलपत्र पर चंदन लगाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।
गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करने से लक्ष्मी सुख प्राप्त होता है।
शत्रु नाश के लिए शिव मंदिर में शुद्ध देसी गाय के घी का दीपक जलाकर इस मंत्र का जाप करें-
Mantra मंत्र- ऊँ शं शं शिवाय शं शं कुरु कुरु ऊँ