कुंवारों के लिए आने वाले कुछ दिन हैं खास, उसके बाद करना पड़ेगा लंबा इंतजार

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2017 - 02:48 PM (IST)

शादी का नाम सुनते ही हर कुंवारे के मन में लड्डू फूटता है लेकिन उसे खाए या न  खाए इस पर गंभीरता से विचार किया जाता है। आप भी एक से दो बनने की सोच रहे हैं तो जरा शीघ्रता से काम करें क्योंकि 3 जुलाई तक ही शादी के लिए शुभ मुहूर्त हैं। अक्टूबर में देवउठनी ग्यारस के उपरांत गुरु ग्रह अस्त हो जाएंगे, जिससे विवाह मुहूर्त पर विराम लग जाएगा। शादी की शहनाईयां 19 नवंबर से आरंभ होंगी। ध्यान रखें, इस माह में भी केवल 9 दिन ही शुभ हैं। दिसंबर में 5 शुभ मुहूर्त हैं। दिसंबर 2017 तक केवल 39 दिन ही शादी के लिए शुभ हैं। जानकारों के अनुसार अधिकतर शादियां गंगा दशहरा 4 जून को और 2 जुलाई भड़ली नवमी को संपन्न होंगी। 


विद्वान कहते हैं, 4 जुलाई को देवशयनी एकादशी रहेगी। अत: उसी दिन से चातुर्मास का प्रारंभ हो रहा है, चार माह के दौरान न केवल विवाह मुहूर्त पर विराम रहेगा बल्कि कोई भी शुभ काम करना वर्जित रहेगा।


जानिएं कब-कब रहेगा शादी का शुभ मुहूर्त

मई में तीन शुभ मुहूर्त- 26, 27 और 29 मई।


जून में 19 शुभ मुहूर्त- 1 से 10 जून तक तत्पश्चात 12, 17, 18, 19, 22, 27 और 30 जून तक।


जुलाई में भी तीन शुभ मुहूर्त- 1, 2 और 3 जुलाई।


नवंबर में 9 शुभ मुहूर्त- 19 से लेकर 23 तक, 27 से लेकर 30 तक।


दिसंबर में 5 शुभ मुहूर्त- 3, 4, 8 से 10 दिसंबर तक।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News