Daily horoscope : राशिफल 18 जुलाई 2025, इन राशि के लोगों के लिए खास रहेगा दिन

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 07:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : आम सितारा सुदृढ़, कामकाजी कामों की दशा बेहतर, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, धार्मिक-सामाजिक कामों में ध्यान।

वृष: सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला है, इसलिए न तो किसी भी जिम्मेदारी में फंसें और न ही किसी के नीचे अपनी कोई पेमैंट फंसाएं।

मिथुन: मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपने कामों में अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

कर्क : सरकारी, गैर-सरकारी काम हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा बरामद होने की आशा, अफसर आपकी बात, पक्ष ध्यान से सुनेंगे।

सिंह: मनोबल सुदृढ़ रहेगा, भागदौड़ तथा कामकाजी व्यस्तता बनी रहेगी, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे, नेक कामों में ध्यान।

कन्या : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए तबीयत को सूट न करने वाली चीजें खान-पान में इस्तेमाल न करनी ठीक रहेंगी।

आज का राशिफल 18 जुलाई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (18th July): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 18 जुलाई- जब दिल धड़कता है, महसूस यह होता है

तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

वृश्चिक : विरोधियों को कमजोर समझने की भूल करना किसी समय महंगा पड़ सकता है, इसलिए हर मोर्चा पर अलर्ट रहना ठीक रहेगा।

धनु : संतान साथ देगी, सुपोर्ट करेगी तथा आपकी बात ध्यान के साथ सुनेगी, मगर गिरने-फिसलने का डर रहेगा।

मकर :  कोर्ट-कचहरी के किसी काम के लिए आपका कोई यत्न अच्छा रिजल्ट दे सकता है, दुश्मन कमजोर रहेंगे।

कुम्भ : आम तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा।

मीन: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, वैसे कामकाजी भागदौड़ भी अच्छा रिजल्ट देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News