ये चमत्कारी मंत्र, दूर करेंगे आपका हर कष्ट

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 03:08 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह में दो चतुर्थी तिथि आती हैं, एक शुक्ल पक्ष में जिसे विनायकी चतुर्थी कहा जाता है दूसरी कृष्ण पक्ष में जिसे संकष्टी चतुर्थी कहते हैं। इसी तरह एक साल में कुल 24 चतुर्थी व्रत पड़ते हैं, लेकिन सभी में माघ मास के कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी का विशेष महत्व माना गया है। शास्त्रों में इसे सकट चौथ, संकटाचौथ, तिलकुट चौथ आदि नामों से भी जाना जाता है। इस व्रत में भगवान गणेश की पूजा की जाती है। 
PunjabKesari
कहते हैं कि महिलाएं अपने पुत्रों की दीर्घायु और खुशहाल जीवन की कामना के लिए ये व्रत रखती हैं। इस दिन निर्जला व्रत रख भगवान गणपति की विधि विधान से आराधना की जाती है तथा उन्हें तिल के लड्डू चढ़ाए जाते हैं। रात में चांद को देखकर व्रत खोला जाता है। इसके साथ ही आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसे मंत्र जिनका आज जाप करने से आपका हर कष्ट दूर हो सकता है। 
Follow us on Twitter
PunjabKesari
मंत्र
श्री महागणपति प्रणव मूलमंत्र: ऊँ ।
ऊँ वक्रतुण्डाय नम: ।
श्री महागणपति प्रणव मूलमंत्र: ऊँ गं ऊँ । महाकर्णाय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्ती प्रचोदयात् ।।
ऊँ गं गणपतये नम:।
ऊँ श्री गणेशाय नम: ।
ऊँ नमो भगवते गजाननाय ।
ऊँ वक्रतुण्डाय हुम् ।

PunjabKesari
इस दिन शाम के समय चन्द्रोदय के बाद तिल, गुड़ आदि के जरिए पूजा की जाती है। चन्द्रमा को अर्घ्य देकर तिलकुट का पहाड़ बनाया जाता है। अर्घ्य और पूजा के बाद सब कथा सुनते हैं और साथ ही सबको प्रसाद दिया जाता है।
Follow us on Instagram
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Related News