Winter Special Vastu : सर्दियों में नहाने का पानी बदलेगा आपकी किस्मत, पानी में मिलाएं ये 5 जादुई चीजें और देखें लक्ष्मी जी का चमत्कार
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 01:23 PM (IST)
Winter Special Vastu : वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमारा शरीर और घर की ऊर्जा पानी से गहराई से जुड़ी होती है। अक्सर हम सर्दियों की सुबह को केवल आलस और गुनगुने पानी से जोड़कर देखते हैं। वास्तु शास्त्र और हमारी प्राचीन मान्यताओं के अनुसार, जल केवल शरीर की शुद्धि का माध्यम नहीं है, बल्कि यह ब्रह्मांडीय ऊर्जा का संवाहक भी है। जैसे-जैसे पारा गिरता है, हमारे जीवन की गति और ऊर्जा का स्तर भी प्रभावित होता है। ऐसे में, साधारण पानी में प्रकृति की कुछ विशेष'जादुई चीजें मिलाकर स्नान करना, बंद किस्मत के ताले खोल सकता है। यह महज एक अंधविश्वास नहीं, बल्कि अपनी ऑरा को शुद्ध करने और सकारात्मक ग्रहों को सक्रिय करने का एक अचूक तरीका है। अगर आप भी इस सर्दी आर्थिक तंगी, मानसिक तनाव या करियर में रुकावट महसूस कर रहे हैं, तो तैयार हो जाइए यह जानने के लिए कि पानी में मिलने वाली वो 5 मामूली चीजें कैसे आपके जीवन में महालक्ष्मी के आगमन का मार्ग प्रशस्त कर सकती हैं।

एक चुटकी नमक
सर्दियों में आलस और सुस्ती का बढ़ना स्वाभाविक है, जिसे वास्तु में नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। नहाने के पानी में थोड़ा सा समुद्री नमक मिलाकर नहाने से शरीर की थकान तो मिटती ही है, साथ ही आपके आसपास मौजूद ईविल आई या बुरी नजर का असर भी खत्म होता है। इससे तरक्की के रास्ते में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं।
काला तिल
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सर्दियों में काले तिल का पानी से स्नान करना बेहद शुभ होता है। यह न केवल आपको स्वास्थ्य लाभ देता है, बल्कि आपकी कुंडली में शनि और राहु के अशुभ प्रभाव को भी कम करता है। जब ये ग्रह शांत होते हैं, तो घर में धन का आगमन सुगम हो जाता है।

इलायची और केसर
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो पानी में दो इलायची उबालकर उस पानी को अपनी नहाने की बाल्टी में मिलाएं या केसर की कुछ पंखुड़ियां डालें। यह उपाय शुक्र ग्रह को मजबूत करता है। शुक्र सुख-सुविधा और ऐश्वर्य का कारक है, जिससे आपके जीवन में विलासिता और पैसा बढ़ता है।
कच्चा दूध
सर्दियों में त्वचा रूखी हो जाती है, ऐसे में पानी में थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाना न केवल त्वचा को कोमल बनाता है, बल्कि चंद्रमा को भी मजबूत करता है। चंद्रमा का संबंध मन और शांति से है। शांत मन से किए गए कार्य हमेशा सफलता और धन लेकर आते हैं।
गुलाब जल या इत्र
नहाने के पानी में गुलाब जल की कुछ बूंदें डालने से शुक्र और लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसकी खुशबू आपके आभामंडल को शुद्ध करती है, जिससे लोग आपकी ओर आकर्षित होते हैं और करियर में नए अवसर मिलने शुरू हो जाते हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
