Manokamna Siddha Hanuman Temple :दिल्ली जाने से पहले मिलती है आशीर्वाद की सौगात, जानिए इस मंदिर का रहस्य

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 02:02 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Manokamna Siddha Hanuman Temple: भारत में वैसे तो हनुमान जी के कई प्रसद्धि और चमत्कारी मंदिर स्थापित है। ऐसा ही बजरंगबली का एक चमत्कारी मंदिर अंबाला के करीब, दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे के पास स्थित मोहड़ा गांव के निकट स्थित है, जिसे मनोकामना सिद्ध श्री हनुमान मंदिर कहा जाता है। यह मंदिर अपनी विशेष मान्यताओं और आध्यात्मिक महत्व के कारण आसपास के लोगों के बीच बहुत प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि इस जगह पर पहले बहुत से हादसे होते रहते थे। लेकिन जब से इस इलाके में मंदिर जी की मूर्ति स्थापित हुई है, तब से यहां सड़क हादसों में पूरी तरह से रोक लग गई है। तो आइए जानते हैं कि इस मंदिर से जुड़ी मन्यताओं के बारे में-

PunjabKesari Manokamna Siddha Hanuman Temple

हनुमान जी की कृपा से रुकी दुर्घटनाएं
आज यह मंदिर दूर-दूर से आने वाले भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। माना जाता है कि इस मंदिर में हनुमान जी की विशेष कृपा से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यहां आने वाले श्रद्धालु अपनी मन की इच्छाएं लेकर आते हैं और विश्वास करते हैं कि हनुमान जी उनकी हर इच्छा को पूरी करेंगे। मंदिर में भक्तजन बड़ी श्रद्धा और विश्वास के साथ पूजा करते हैं और अक्सर चढ़ावे के रूप में लाल फूल, सिंदूर और गुड़ चढ़ाते हैं। हर महीने अमावस्या के बाद वाले पहले मंगलवार को इस मंदिर में विशेष भंडारे का इंतजाम किया जाता है।

PunjabKesari Manokamna Siddha Hanuman Temple

वहीं, जब से अंबाले के मोहड़ा गांव के निकट वाले मंदिर के शिखर पर हनुमान जी की एक प्राचीन छोटी मूर्ति स्थापित की गई है। तब से यहां की सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाएं बंद हो गई है। दिल्ली की ओर अपनी यात्रा आगे बढ़ाने से पहले हर श्रद्धालु बहुत भक्तिभाव के साथ इस मंदिर के सामने अपना सिर झुकाते हैं और अपनी यात्रा को आरंम्भ करता है। 

PunjabKesari Manokamna Siddha Hanuman Temple


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News