Manimahesh Yatra: चम्बा से 4 सितम्बर को मणिमहेश के लिए रवाना होगी श्री दशनामी अखाड़ा की पवित्र छड़ी
punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 07:26 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चम्बा (रणवीर): ऐतिहासिक श्री दशनामी अखाड़ा चम्बा की पवित्र छड़ी 4 सितम्बर शाम साढे़ 4 बजे मणिमहेश के लिए रवाना होगी। अगले 7 पड़ावों में रुककर छड़ी 11 सितम्बर को डल झील पहुंचेगी।
छड़ी की रवानगी की तैयारियाें को लेकर एस.डी.एम. कार्यालय में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए एस.डी.एम. चम्बा अरुण कुमार ने बताया कि छड़ी रवानगी के लिए पूरी तैयारी प्रशासन की तरफ से की गई है। छड़ी श्री दशनामी अखाड़ा से होते हुए श्री लक्ष्मी-नारायण मन्दिर चम्बा से पवित्र डल मणिमहेश के लिए प्रस्थान करेंगे जिसका पहला पड़ाव श्री राधा-कृष्ण मंदिर जुलाहकड़ी में होगा जिसके बाद वीरवार 5 सितम्बर को जुलाहकड़ी मंदिर से प्रातः 10 बजे राख के लिए रवाना होगी।
September Tarot Monthly Rashifal: सितंबर का महीना इन राशियों के लिए रहेगा बेहद Lucky
September Tarot Monthly Rashifal: सितंबर का महीना इन राशियों के लिए रहेगा बेहद Lucky
Daily horoscope : आज शनि कृपा से इन राशियों के बनेंगे धन लाभ के योग
September Grah Gochar: सितंबर माह में यह ग्रह बदलेंगे चाल, इन राशियों के जीवन में खुशियां देंगी दस्तक
एस.डी.एम. चम्बा अरुण कुमार ने बताया कि पड़ावों में छड़ी के रहने व अन्य सुविधाओं का प्रबंध प्रशासन की तरफ से किया गया है। इस बारे में भरमौर प्रशासन को भी सूचना दे दी जाएगी ताकि भरमौर प्रशासन भी छड़ी के लिए व्यवस्था करे। वहीं चम्बा पुलिस प्रशासन को भी छड़ी की सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा गया है।
उन्होंने चम्बा की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि मणिमहेश यात्रा के दौरान श्री दशनामी अखाड़ा का इतिहास जुड़ा हुआ है। लोग छड़ी में शामिल होकर छड़ी की शोभा बढ़ाएं।