Kanwar Yatra 2025: हरिद्वार में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 07:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हरिद्वार (प.स.): हरिद्वार में जारी कांवड़ यात्रा के दौरान बृहस्पतिवार को शिव भक्त कांवड़ियों पर हैलीकॉप्टर के जरिए पुष्पवर्षा की गई और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके चरण धोकर उनका सम्मान किया। धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों चारों ओर भगवा बाना पहने कांवड़ियों की चहल-पहल है और हर तरफ ‘बोले बम’ और ‘हर हर महादेव’ के नारे गूंज रहे हैं।
रोजाना हजारों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार में गंगा जल लेने के लिए आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हरिद्वार में कांवड़ियों पर आसमान से हैलीकॉप्टर के जरिए पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। धामी ने यहां पहुंचकर कांवड़ियों के चरण धोकर उनका सम्मान किया। उन्होंने शिवभक्तों को माला पहनाई और उन्हें फल प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने भगवान शिव के भक्तों की सेवा और सम्मान का मौका मिलने पर स्वयं को सौभाग्यशाली बताया।