Amarnath Yatra 2025:18 दिनों में तीर्थयात्रियों की संख्या 3 लाख के पार
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 07:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जम्मू (कमल): वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा के चलते रविवार को तीर्थयात्रियों की संख्या 3 लाख के पार हो गई है। इस वर्ष 3 जुलाई से शुरू हुई वार्षिक अमरनाथ यात्रा के महज 18 दिनों में 3 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर एक रिकार्ड बनाया है। उप-राज्यपाल ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि बाबा अमरनाथ की कृपा से पवित्र तीर्थयात्रा आज 3 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। यह पवित्र यात्रा एक अत्यंत समृद्ध अनुभव है।
मौसम के उतार-चढ़ाव के बावजूद अमरनाथ यात्रा लगातार जारी है। रविवार को बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों को पवित्र गुफा की ओर रवाना किया गया जबकि जम्मू से 4388 यात्रियों के जत्थे को कड़ी सुरक्षा के बीच दक्षिण कश्मीर में स्थित बालटाल और पहलगाम की ओर भेजा गया।
रविवार को जम्मू से दोनों आधार शिविरों की ओर भेजे गए 18वें जत्थे में बालटाल के लिए 1573 यात्री शामिल थे, जिनमें 1176 पुरुष, 390 महिलाएं, 7 बच्चे शामिल थे। इस जत्थे में एक भी साधु-संत शामिल नहीं था। इन यात्रियों को 64 हल्के और भारी मोटर वाहनों में रवाना किया गया। वहीं पहलगाम की ओर भेजे गए 2815 तीर्थयात्रियों में 2169 पुरुष, 510 महिलाएं, 6 बच्चे, 100 साधु और 30 के करीब साध्वियां शामिल थीं, जिन्हें 115 हल्के और भारी मोटर वाहनों में भेजा गया।
जम्मू में बम-बम भोले की गूंज
पहलगाम हमले के बाद भी इस साल शुरू की गई अमरनाथ यात्रा के लिए देश के कोने-कोने से लोग बेखौफ होकर यात्रा के लिए आ रहे हैं। रविवार को जम्मू पहुंचे अमरनाथ यात्रियों का जोश देखने लायक था। जम्मू में हर जगह तीर्थयात्रियों की बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं। यात्रियों की तत्काल पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। हालांकि प्रशासन ने महाजन हॉल और पंचायत भवन में स्थित पंजीकरण सैंटर को बंद कर दिया है। जम्मू रेलवे के समीप सरस्वती धाम, पुरानी मंडी जम्मू में स्थित राम मंदिर पंजीकरण केंद्र और गीता भवन परेड में ही तत्काल पंजीकरण किया जा रहा है। यात्री निवास बेस कैम्प से सभी यात्रियों को एक साथ दो अलग-अलग शिविरों के लिए एक साथ जत्थे में भेजा जा रहा है।