Malaysia: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मलेशिया में की रामकृष्ण मिशन व बाटु गुफा मंदिर की यात्रा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 08:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कुआलालंपुर (प.स.): रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को यहां रामकृष्ण मिशन गए और स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें ‘ग्लोबल यूथ आइकॉन’ बताया। उन्होंने कहा कि मलेशिया में आध्यात्मिक नेता की प्रतिमा भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत का प्रमाण है। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

राजनाथ सिंह रविवार को मलेशिया की 3 दिवसीय यात्रा पर कुआलालंपुर पहुंचे। उन्नत रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत के बाद यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है जिसकी घोषणा 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मलेशिया यात्रा के दौरान की गई थी। रक्षामंत्री बाटु गुफा मंदिर परिसर भी गए जिसमें भारतीय कारीगरों द्वारा बनाई गई भगवान मुरुगन की प्रतिमा है। बाटु गुफा मंदिर समिति के अध्यक्ष तान श्री नादराजा ने भारतीय प्रवासी सदस्यों के साथ उनका स्वागत किया। 40 करोड़ वर्ष पुरानी चूना पत्थर की पहाड़ी पर स्थित बाटु गुफा में भगवान मुरुगन को समर्पित 272 सीढ़ियों वाला प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है। 

राजनाथ ने सोमवार को मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम सहित वहां के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और द्विपक्षीय रक्षा और रणनीतिक संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर विभिन्न मुद्दों पर उनसे चर्चा की। भारत और मलेशिया सैन्य और प्रौद्योगिकी सहयोग को बढ़ाने के लिए 1993 में हस्ताक्षरित एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन में संशोधन करने पर सहमत हुए। उन्होंने मलेशियाई समकक्ष मोहम्मद हसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News