Mahakumbh Mela 2025: 1 दिन में करना है महाकुंभ का पुण्य प्राप्त तो यहां जानें, किस तरह Manage करें अपना दिन

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 11:55 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mahakumbh Mela 2025: प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत के बाद दिन ब दिन भक्तों की भीड़ में इजाफा देखने को मिल रहा है।  रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक 7 करोड़ लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेश से लोग महाकुम्भ में हिस्सा लेने आ रहे हैं। ऐसे में प्रयागराज का नजारा देखने में बहुत अद्भुत है। यूपी की सरकार ने भक्तों की सुविधा के लिए बहुत से पुख्ता इंतजाम किए हैं। दूर-दूर से लोग यहां लोग आ रहे हैं लेकिन इस बात को लेकर काफी कन्फ्यूजन है कि कम समय में किस तरह घूमा जाए। अगर आप भी किसी ऐसी ही ट्रिप पर जा रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद ही खास साबित होने वाला है।

PunjabKesari Mahakumbh Mela 2025

किस तरह करें एक दिन में महाकुंभ का ट्रिप प्लान

सबसे पहले तो इस बात का ध्यान रखें कि यदि आप किसी दूर जगह से आ रहे हैं तो कम से कम सामान ले कर आएं क्योंकि आगे जाकर वाहन की सुविधा में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप ज्यादा सामान ले कर आ रहे हैं तो पूरा सामान लेकर लंबा चलना पड़ेगा।

हो सके तो प्रयागराज के लिए सोलो ट्रिप अवॉयड करें। जब आप स्नान करने जाओगे तो दूसरा साथी आपके सामान का ध्यान रखेगा।

कोशिश करें रात को ही अपने शहर से निकल जाएं और सुबह-सुबह प्रयागराज पहुंचने के बाद सारा दिन मेले में घूमें और आपके शहर के लिए वापस चले जाएं

आने से पहले अपने रहने का इंतजाम कर के ही आएं अन्यथा वहां जाकर सड़कों पर रात गुजारनी पड़ सकती है।

PunjabKesari Mahakumbh Mela 2025

सुबह जल्दी उठें और स्नान करें
महाकुंभ में शामिल होने का पहला कदम है सुबह जल्दी उठना और पवित्र नदी में स्नान करना। यह समय बहुत ही पवित्र और महत्वपूर्ण होता है और इस दौरान तीर्थयात्री अपनी आत्मा को शुद्ध करने के लिए गंगा या अन्य पवित्र नदियों में डुबकी लगाते हैं।

पवित्र घाटों की सैर करें
स्नान के बाद आप और आपके दोस्त पवित्र घाटों की सैर कर सकते हैं। महाकुंभ में हर घाट की अपनी एक विशेषता होती है। घाटों पर भक्तों की बड़ी भीड़, साधुओं और संतों की मौजूदगी और वहां की विशेष धार्मिक गतिविधियां आपको एक गहरी आध्यात्मिकता का अहसास कराती हैं। आप यहां साधु संतों से आशीर्वाद ले सकते हैं और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग भी ले सकते हैं। घाटों पर बैठकर आप महाकुंभ की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को महसूस कर सकते हैं।

साधु संतों की झांकी देखें
महाकुंभ में एक और आकर्षक पहलू होता है साधु संतों की झांकी। ये झांकियां महाकुंभ के प्रमुख आकर्षणों में से एक है। हर संप्रदाय के साधु अपने-अपने तरीके से व्रत और अनुष्ठान करते हैं,और इनकी भव्यता और धार्मिक उल्लास को देखना एक अद्भुत अनुभव है। आप और आपके दोस्त इस दृश्य का हिस्सा बन सकते हैं, जिसे देखकर आपको भारतीय धर्म और संस्कृति के विविध पहलुओं का गहरा अनुभव होगा।

PunjabKesari Mahakumbh Mela 2025


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News