Mahakumbh Last Snan 2025: महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व कल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 07:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

महाकुंभ नगर (एजैंसी): प्रयागराज महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को होगा। इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान के लिए पहुंचने का अनुमान है। इस बीच महाकुंभ में  श्रद्धालुओं के साथ ही बॉलीवुड और राजनीतिक क्षेत्र से लोगों का आना जारी है। सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने संगम में डुबकी लगाई। 

राजनीतिक क्षेत्र से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पर्यावरण मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने संगम में स्नान किया। इनके अलावा, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाई। संगम में स्नान के बाद अक्षय कुमार ने कहा, “मैंने खूब आनंद लिया। इस बार की व्यवस्था बहुत शानदार है। मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इतनी बेहतरीन व्यवस्था करवाई।” सोनाली बेंद्रे ने सपरिवार त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद कहा कि महाकुंभ में आकर उन्हें अपार शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हुआ तथा इस दिव्य आयोजन में शामिल होकर भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिकता को और उन्होंने करीब से महसूस किया। एकनाथ शिंदे ने कहा, “यहां का महाकुंभ बहुत अद्भुत है। 

यह सामाजिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परिवर्तन का महाकुंभ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस सुव्यवस्थित आयोजन के लिए मैं उन्हें धन्यवाद दूंगा।” पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ में जिस सुव्यवस्थित ढंग से विशाल जनसमूह के प्रबंधन की व्यवस्था की है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा, “मैं यहां अध्ययन करने आई हूं ताकि 2027 में त्र्यंबकेश्वर कुंभ की तैयारी में इन अनुभवों का लाभ लिया जा सके।” ज्ञानेश कुमार ने कहा, “मैं स्वयं को बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं अपने माता-पिता और परिवार के साथ मां गंगा का आशीर्वाद लेने आया हूं।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News