Mahakumbh: महाकुंभ में आतंकी हमले का प्लान !

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 08:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

महाकुंभ नगर (संजीव शर्मा): प्रयागराज में चल रहे समागम महाकुंभ में ग्रेनेड से हमले की साजिश रचे जाने का इनपुट मिला है। हरकत में आई सुरक्षा एजेंसियों ने कई संदिग्धों को हिरासत में भी ले लिया है। 

सूत्र बताते हैं कि यह इनपुट इंटेलिजेंस ने मेला प्रशासन और यूपी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया है। इनपुट मिलने के बाद यूपी के डीजीपी और मुख्य सचिव ने प्रयागराज पहुंचकर मेला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की। साथ ही सुरक्षा में कोई चूक ना हो, इसके लिए मेला अधिकारियों को फूलप्रूफ प्लान बनाने को कहा है। सूत्रों की माने तो इंटेलिजेंस का इनपुट है कि मौनी अमावस्या के दिन द्वितीय अमृत स्नान से पूर्व महाकुंभ में आतंकी वारदात हो सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News