Mahakumbh Ambassador Baba: अनोखी कार से महाकुंभ पहुंचे एंबेसडर बाबा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 07:46 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अलग अलग किस्म के बाबा का आगमन हो रहा है। उनमें से अपनी 52 साल पुरानी अनोखी कार से पहुंचे बाबा लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। मध्य प्रदेश के रहने वाले एंबेसडर बाबा भी महाकुंभ पहुंचे हैं। बाबा अपनी अनोखी कार को लेकर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बाबा अपनी 52 साल पुरानी एंबेसडर कार से चलते हैं। इसलिए उन्होंने अपना नाम ‘एंबेसडर बाबा’ रख लिया है। लोग उन्हें टार्जन बाबा के नाम से भी बुलाते हैं। महासमागम में पहुंचे इंदौर निवासी एंबेसडर बाबा का नाम महंत राज गिरी है।
महंत राज गिरी बाबा ने बताया कि उन्हें यह कार 40 साल पहले दान में मिली थी। बाबा ने इसे ही अपना घर बना लिया है। यह हर समय उनके साथ रहती है। इस वजह से लोग भी उन्हें अब एंबेसडर बाबा के नाम से जानते हैं। इस एंबेसडर कार को बाबा ने सैफरन कलर में पेंट करा रखा है। कार 1972 मॉडल की है।
बाबा इसी एंबेसडर कार से पिछले 4 बार से कुंभ आ रहे हैं। इसी में सोते हैं और इसी में खाते हैं। बाबा अपने इस कार को अपनी जिंदगी बताते हैं। एंबेसडर बाबा इन दिनों महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के निकट नए पुल के पास संगम किनारे कुटिया बनाकर रह रहे हैं। उनकी अनोखी कार कुटिया के सामने खड़ी हुई है। बाबा का कहना है कि यह उनका ‘चलता फिरता आश्रम’ है।