Mahakumbh 2025: यू.ए.ई., फिजी व फिनलैंड समेत 10 देशों का 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल पहुंचा महाकुंभ

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 07:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

महाकुम्भनगर/लखनऊ (नासिर): योगी सरकार द्वारा भव्य और दिव्य महाकुम्भ का आयोजन अब पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है। 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल आज 15 जनवरी दिन को दोपहर करीब 3 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचा। यहां से यह दल महाकुंभ मेला पहुंचा। 

इसी क्रम में गुरुवार को 10 देशों का 21 सदस्यीय दल संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के एक्सटर्नल पब्लिसिटी एंड पब्लिक डिप्लोमेसी डिवीजन द्वारा आमंत्रित 10 देशों का 21 सदस्यीय दल बुधवार को पहुंच रहा है। इस दल के आवास की व्यवस्था अरैल क्षेत्र स्थित टैंट सिटी में की गई है, जिसे उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा निर्मित किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News